जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र में रहने वाले क्रशर कारोबारी को धमकी देकर रंगदारी मांगने में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से दो पिस्तौल, तीन गोली, खाली मैगजीन और एक कार बरामद की गई है. इस मामले में दो आरोपी अभी फरार चल रहे हैं जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें: एक ऐसी कुर्सी जिस पर बैठकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस घंटों करते थे मंथन, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
एसएसपी तमिल वाणन ने बताया कि हाता मेन रोड के पास सुखविंदर सिंह के क्रशर के बगल में सुधीर दुबे का क्रशर संचालित होता था. सुधीर एक आपराधिक घटना में जेल चला गया और इसके बाद पुलिस ने उसका क्रशर बंद करवा दिया. दोनों के बीच आपसी रंजिश भी थी. आरोप है कि एक दिन सुधीर के साथी सुखविंद के ऑफिस पहुंचे और पिस्तौल दिखाकर रंगदारी की मांग की. सुखविंदर ने टेल्को थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपियों में गुरुदयाल सिंह उर्फ राजा दुबे, संजय कुमार और शिव संत्रा शामिल हैं.