ETV Bharat / state

जमशेदपुरः जमीन कारोबारी पर फायरिंग, अपराधियों ने जमकर मचाया उत्पात

जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी को निशाना बनाते हुए जमकर उत्पात मचाया. रविवार रात तीन हथियार बंद अपराधियों ने केपी इंक्लेव की पार्किंग में घुसकर जमीन कारोबारी रिजवान पर फायरिंग कर दी, जिसमें कारोबारी बाल-बाल बच गए.

Criminals attacked on land traders in jamshedpur
पुलिस
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 1:01 AM IST

जमशेदपुर: मानगो थाना अंतर्गत केपी इंक्लेव की पार्किंग में घुसकर बाइक सवार तीन अपराधियों ने राविवार रात जमकर उत्पात मचाया. अपराधियों ने हथियार लहराए और वहां खड़ी एक वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. हमलावर जमीन कारोबारी रिजवान को खोजते हुए अपार्टमेंट में पहुंचे थे, जहां कारोबारी के नहीं मिलने पर उसके स्कार्पियो पर फायरिंग कर दी.

अपार्टमेंट में मौजूद सुरक्षाकर्मी को जबरन धक्का देकर अपराधी भीतर दाखिल हो गए और रिजवान के बारे में पूछताछ शुरू कर दी. तभी उनकी नजर उसके स्कार्पियो पर पड़ी और उन लोगों ने स्कार्पियो पर फायरिंग कर दी और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. मामला लव अफेयर से जुड़ा बताया जा रहा है. वहां तैनात गार्ड ने बताया कि तीन हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे. अपराधियों ने गार्ड से रिजवान को बुलाने के लिए कहा. इसके बाद रिजवान के आते ही अपराधियों ने उन पर गोली चलाना शुरू कर दिया, लेकिन रिजवान को गोली ना लगकर वहां खड़ी स्कॉर्पियो में जाकर लगी.

इसे भी पढ़ें- झारखंड के 22 जिलों में खुलेंगे E-FIR थाना, सीएम ने दी मंजूरी

जब वहां तैनात गार्ड ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट की और फिर तीन राउंड फायरिंग करते हुए उसकी मोबाइल छीन कर भाग निकले. सूचना मिलने पर मानगो थाना पुलिस के अलावा आजाद नगर और एमजीएम थाना की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. गोली चलाने वाले युवकों का अभी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस की मानें तो भी इस मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता है. जांच की जा रही है, जल्दी ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

जमशेदपुर: मानगो थाना अंतर्गत केपी इंक्लेव की पार्किंग में घुसकर बाइक सवार तीन अपराधियों ने राविवार रात जमकर उत्पात मचाया. अपराधियों ने हथियार लहराए और वहां खड़ी एक वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. हमलावर जमीन कारोबारी रिजवान को खोजते हुए अपार्टमेंट में पहुंचे थे, जहां कारोबारी के नहीं मिलने पर उसके स्कार्पियो पर फायरिंग कर दी.

अपार्टमेंट में मौजूद सुरक्षाकर्मी को जबरन धक्का देकर अपराधी भीतर दाखिल हो गए और रिजवान के बारे में पूछताछ शुरू कर दी. तभी उनकी नजर उसके स्कार्पियो पर पड़ी और उन लोगों ने स्कार्पियो पर फायरिंग कर दी और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. मामला लव अफेयर से जुड़ा बताया जा रहा है. वहां तैनात गार्ड ने बताया कि तीन हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे. अपराधियों ने गार्ड से रिजवान को बुलाने के लिए कहा. इसके बाद रिजवान के आते ही अपराधियों ने उन पर गोली चलाना शुरू कर दिया, लेकिन रिजवान को गोली ना लगकर वहां खड़ी स्कॉर्पियो में जाकर लगी.

इसे भी पढ़ें- झारखंड के 22 जिलों में खुलेंगे E-FIR थाना, सीएम ने दी मंजूरी

जब वहां तैनात गार्ड ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट की और फिर तीन राउंड फायरिंग करते हुए उसकी मोबाइल छीन कर भाग निकले. सूचना मिलने पर मानगो थाना पुलिस के अलावा आजाद नगर और एमजीएम थाना की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. गोली चलाने वाले युवकों का अभी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस की मानें तो भी इस मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता है. जांच की जा रही है, जल्दी ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.