जमशेदपुरः आरपीएफ की उड़न दस्ता टीम ने संबलपुर-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस से यात्रियों का सामान चुराने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो चोर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार दोनों शातिर चोर जीप ऑपरेशन गैंग के सदस्य हैं. गिरफ्तार आरोपियों में टिंकू उर्फ मोटा और बलवंत उर्फ काला शामिल हैं. दोनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं. आरपीएफ टीम ने आरोपियों के पास से यात्रियों के बैग से चुराए गए 68.98 ग्राम सोना का जेवर बरामद किया है.
पुलिस को देख भाग खड़े हुए दो चोरः मामले का खुलासा करते हुए टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजय कुमार तिवारी ने बताया कि हावड़ा जाने वाली इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन जब आदित्यपुर पहुंची तो गैंग के चारों सदस्य एसी कोच से उतरने लगे. जब उड़न दस्ता की टीम की नजर उनपर पड़ी तो उनमें एक को पहचान कर उसे पकड़ने का प्रयास किया गया. इस दौरान दो आरोपी फरार हो गए, जबकि दो को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपियों के पास से भारी मात्रा में चोरी के जेवर बरामदः जांच के दौरान उनके पास बैग में दो लोहे के ब्लेड, एक मोबाइल, स्क्रू ड्राइवर और अन्य सामान के अलावा दो सोने का हार, चार सोने के कंगन, दो सेट सोने की कान की बाली बरामद की गई है. जिसका वजन 68.98 ग्राम है. आरपीएफ ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बगैर बैग का जीप खोले या लॉक खोले उड़ाते थे सामानः इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि ये सभी हरियाणा के रहने वाले शासी जाति के हैं. इनके द्वारा ट्रेन में यात्रियों के बैग का जीप या लॉक को बिना नुकसान पहुंचाए खोल लिया जाता था और सामान की चोरी की जाती थी. देश के सभी जगहों पर इनके वकील भी रहते हैं. ब्रिटिश काल में इस जाति को क्रिमिनल घोषित कर दिया गया था. अक्सर ट्रेन से उतरने के दौरान ये यात्रियों के बैग के पास पहुंच जाते थे और मिनटों में घटना को अंजाम देते थे. पूर्व में भी इस गैंग के चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें-
जीएसटी गबन के मामले में जमशेदपुर का लोहा कारोबारी गिरफ्तार, डीजीजीआई ने की कार्रवाई
जमशेदपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, टाटानगर आरपीएफ पड़ताल में जुटा