जमशेदपुर: जमशेदपुर पुलिस ने जेल में बंद अपराधी के नाम पर रंगदारी मांगने वाले एक युवक को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से कई मोबाइल फोन और एक डायरी बरामद की गई है, जिसमें कई व्यवसायियों के नाम लिखे हैं. जानकारी के अनुसार जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी से जेल में बंद अपराधी सोनू सिंह के नाम पर रंगदारी मांगी गई थी.
सिदगोड़ा के व्यवसायी ने की थी पुलिस से लिखित शिकायतः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व सिदगोड़ा के एक व्यवसायी को फोन कर रंगदारी मांगी गई थी. शख्स ने जेल में बंद अपराधी सोनू सिंह के नाम पर रंगदारी मांगी थी. इधर, व्यवसायी ने मामले की लिखित शिकायत सिदगोड़ा पुलिस से की थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता लेते हुए कार्रवाई शुरु कर दी. इस दौरान जिस नंबर से फोन कर रंगदारी मांगी गई थी उसका लोकेशन कोलकाता में मिला. जिसके बाद पुलिस की एक टीम कोलकाता पहुंची और 72 घंटे के अंदर रंगदारी मांगने वाले युवक को गिरफ्तार कर जमशेदपुर ले आई.
25 दुकानदारों और व्यवसायियों को फोन कर मांगी गई थी रंगदारीः पूछताछ के दौरान पता चला की युवक का नाम बंटी गुहा है और वह जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के गोलपहाड़ी इलाके में रहता है. पुलिस ने बंटी के पास से दो मोबाइल फोन और एक डायरी बरामद किया है. जिसमें कई व्यवसायियों के नाम लिखे हैं. मामले की जानकारी देते हुए सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया की गिरफ्तार रंजीत गुहा ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने शहर के करीब 25 दुकानदारों और व्यवसायियों को फोन कर सोनू सिंह के नाम से रंगदारी की मांग की गई थी और सीतारामडेरा थाना और जुगसलाई थाना क्षेत्र के कुछ दुकानदारों से रंगदारी की रकम भी वसूली गई थी.
गिरफ्तार आरोपी का रहा है आपराधिक इतिहासः सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया की गिरफ्तार आरोपी बंटी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ जमशेदपुर के कदमा, टेल्को, साकची, जुगसलाई, बिष्टुपुर और सीतारामडेरा थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं. बंटी गुहा को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.