Crime News Jamshedpur: बागबेड़ा एएसआई गिरफ्तार, थाना में रिश्वत लेते एसीबी ने पकड़ा - ईटीवी भारत न्यूज
जमशेदपुर में एसीबी की टीम ने कार्रवाई की है. बागबेड़ा थाना में पदस्थापित एएसआई को रंगेहाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने एएसआई के पास से 15 हजार रुपये नकद बरामद किये हैं.
Published : Sep 18, 2023, 1:50 PM IST
|Updated : Sep 18, 2023, 3:18 PM IST
जमशेदपुरः एसीबी ने रिश्वत के मामले में कार्रवाई करते हुए एक एएसआई को शिकंजे में लिया है. जमीन विवाद में केस को हल्का करने के एवज में पैसे की मांग की गयी थी. जिसकी शिकायत पर सोमवार को एसीबी की टीम ने एएसआई को थाना में ही घूस लेते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया. ये पूरा मामला बागबेड़ा थाना क्षेत्र का है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद एसीबी ने अंचल कार्यालय के उपनिरीक्षक को घूस लेते पकड़ा, अधिग्रहित जमीन की रिपोर्ट के लिए मांगे थे 10 हजार रुपए
जमशेदपुर में एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए बागबेड़ा थाना में पदस्थापित एएसआई शशि भूषण राय को घूस लेते रंगेहाथों पकड़ा है. सोमवार की सुबह शिकायतकर्ता की ओर से रिश्वत की रकम 15 हजार रुपये एएसआई को दी गयी. जिसके बाद सुनियोजित तरीके से एसीबी की टीम बागबेड़ा थाना पहुंची और एएसआई शशि भूषण राय को रिश्वत के रूप में लिए गए 500 के 30 नोट के साथ पकड़ लिया. उनके पास से रिश्वत में लिए गए 15 हजार रुपये बरामद किये और सभी 30 नोटों को एसीबी ने जब्त कर लिया. एएसआई को अपने साथ सोनारी स्थित एसीबी के दफ्तर ले गयी है. बता दें कि बागबेड़ा थाना में पदस्थापित एएसआई शशि भूषण राय चार महीने बाद ही सेवानिवृत होने वाले थे.
क्या है पूरा मामलाः बताया जा रहा है कि बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत भू-माफियाओं द्वारा जमीन का अवैध कारोबार चल रहा है. जिसका विरोध सिंहभूम जनसंघ समिति द्वारा किया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक भू-माफिया द्वारा सिंहभूम संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजू सिंह के खिलाफ एक फर्जी मामला दर्ज किया गया. जानकारी के मुताबिक केस को हल्का करने के एवज में एएसआई के द्वारा घूस की मांगी की जा रही थी. इसके बाद राजू सिंह द्वारा इस मामले की जानकारी एसीबी की टीम को दी गई.