जमशेदपुर: गोलमुरी के न्यू केबल टाउन सेंट्रल दुर्गा पूजा मैदान में खेले जा रहे चार दिवसीय राजेश झा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को समापन हुआ. केबल ब्वॉयज क्लब के वरिष्ठ सदस्य और खेलों के प्रति समर्पित राष्ट्रीय स्तर पर भारोत्तोलन के खिलाड़ी रहे राजेश झा की स्मृति में एसबीसी क्लब की ओर से आयोजित किया गया. इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया.
छठी बार खिताब किया अपने नाम
जानकारी के अनुसार फाइनल मैच में शीशम ब्वॉयज क्लब ने निर्धारित 10 ओवरों में 66 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी जूनियर केबल ब्वॉयज क्लब की टीम सभी विकेट गंवाते हुए 42 रन ही बना सकी और इस तरह एसबीसी ने फाइनल मैच में 23 रनों के अंतर से जीत दर्ज कर छठी बार खिताब अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ प्रदान करने वाले संजय कुमार को मेन ऑफ मैच और मेन ऑफ सीरीज सोनू कुमार को चुना गया.
ये भी पढ़ें-झारखंड-ओडिशा सीमा के पास कुएं से शव बरामद, सीमा विवाद में उलझे थाना प्रभारी
फाइनल मैच के पुरुस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि खेल से अनुशासन की सीख मिलती है. खेल के माध्यम से स्वास्थ्य के संग अन्य कार्यों में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. वहीं, भाजपा नेता अभय सिंह ने कहा कि आजकल शिक्षा के साथ-साथ खेलों के प्रोत्साहन और बेहतरी के लिए भी प्रयास करने की जरूरत है साथ ही कहा कि खेल से युवाओं में एकता और मित्रता की भावना को बल मिलता है. वहीं फाइनल की विजेता टीम को 40 हजार, ट्रॉफी और उप-विजेता टीम को 30 हजार रुपये के साथ ट्रॉफी देकर पुरुस्कृत किया गया. साथ ही फाइनल मैच के दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया गया.
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, भाजपा जिला प्रवक्ता प्रेम झा, पप्पू सिंह, अजय सिंह, देबाशीष झा, केबुल ब्वॉयज क्लब के अध्यक्ष अनिल ठाकुर, महासचिव सह क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह, क्लब के बिपिन झा, बिट्टू तिवारी उपस्थित थे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में बब्बू तिवारी, अरुण कुमार, संजय सिंह, सुमित सिंह, आदित्य कुमार, अमित शर्मा, अभिषेक, सुभाशीष झा, कृष्णा कुमार, देवेश, शैलेश, शशि शर्मा, विशाल बिलटू, गौतम, प्रशांत सिन्हा, प्रवीण कुमार, विकास कुमार, विनीत समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा.