जमशेदपुरः धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत योजना के तहत संबंधित प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 वैक्सीन शुरू करने के लिए बैठक की गई है. अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी अस्पतालों को दो दिनों के भीतर मैन पावर और लाॅजिस्टिक उपलब्ध करवाते हुए शुरू करने को कहा है.
ये भी पढ़ें-सरायकेलाः बीमार हालत में मिली युवती, 60 लोगों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
सिविल सर्जन ने वैक्सीनेशन में आने वाली दिक्कतों के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से संर्पक करने को कहा है. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ साहिर पाल ने एईएफआई किट के बारे में विस्तार से बताया और जिला आरसीएच पदाधिकारी के वैक्सीन के लिए पेमेंट से सबंधित जानकारी को साझा किया गया.
इस सबंध में अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि शहर में 29 स्थानों को कोविड-19 इंजेक्शन के लिए चुना गया है, जिसमें 6 जगहों में इंजेक्शन देने का कार्य शुरू हो चुका है. वहीं, जिन जगहों में कोविड-19 का इंजेक्शन देने कार्य शुरू नहीं हुआ है. वहां जल्द शुरू करने का निर्देश दिया गया है. इन सभी जगहों पर सरकार के जारी दर 250 रुपए पर कोविड-19 का इंजेक्शन लिया जा सकता है.