जमशेदपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Election) के तीसरे और चौथे चरण के मतगणना के दूसरे दिन जमशेदपुर में युवा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज किया है. जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज और परसुडीह स्थित कृषि बाजार समिति प्रांगण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना हुई. पंचायत के अलग-अलग सीटों पर इस बार युवा प्रत्याशियों ने बाजी मारी है.
इसे भी पढ़ें: साहिबगंज जिला परिषद के एक नंबर सीट का परिणाम घोषित, सुनिल यादव रहे विजयी
क्या कहती हैं विजयी प्रत्याशी: जिला परिषद पद के विजयी महिला उम्मीदवार कुसुम पूर्ती ने बताया कि चुनाव लड़ने में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. अब क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबार को बंद कराना उनकी प्रथमिकता है. उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने से रोकने की कोशिश की गई लेकिन, जनता जागरूक हो चुकी है, वह अपने बीच रहने वाले को चुनना पसंद कर रही है. बता दें कुसुम पूर्ती पहली बार चुनावी मैदान में उतरी थी और पहली बार में ही उन्होंने जीत हासिल कर ली.
युवाओं की जीत पर जश्न: पोटका, पटमदा, गुलाम और जमशेदपुर प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण की मतगणना में युवाओं की जीत पर जश्न का माहौल देखने को मिला. पहली बार चुनाव लड़ने वाले युवा प्रत्याशियों की जीत पर उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला है. ढोल नगाड़ा और गाने की धुन पर समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया, जिसमे महिलाएं भी शामिल रही.