जमशेदपुरः 14 मई से राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति को टीका दिया जाएगा. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. सिविल सर्जन ने बताया कि शहर में 13 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं, जहां टीका का पहला डोज दिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंःDC ने पदाधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक, वैक्सीनेशन को लेकर दिए निर्देश
जिले के टीकाकरण केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पहला डोज दिया जाएगा. टीकाकरण केंद्र पर भीड़ और अफरा-तफरी का माहौल नहीं बने इसे लेकर जिला प्रशासन ने सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती कर दी है. सिविल सर्जन डॉ एके लाल ने बताया कि जिले में 10 हजार लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कोविशील्ड की 5 हजार डोज और कोवैक्सिन की 5 हजार डोज उपलब्ध कराई गई है. सिविल सर्जन ने कहा कि वैक्सीन सेंटर पर अनावश्यक भीड़ नहीं लगाएं. रजिस्ट्रेशन के आधार पर दिए गए समय पर वैक्सीन जरूर लगवाएं. उन्होंने कहा कि 14 और 15 मई को टीका दिया जाएगा. सिर्फ लोयला स्कूल में बनाये गए सेंटर में 14 से 18 मई तक टीका दिया जाएगा.
इन जगहों पर बनाया गया केंद्र
- बहरागोडा ब्लॉक हिंदी मिडिल स्कूल
- मुसाबनी जादूगोड़ा कम्युनिटी सेंटर
- घाटशिला कशीदा स्थित प्राइमरी स्कूल
- पटमदा बांगुरदा आदर्श मिडिल स्कूल
- पोटका प्रोजेक्ट गर्ल्स हॉइ स्कूल
- चाकुलिया मनोहरलाल +2 हॉइ स्कूल
- बोड़ाम आदिवासी हॉइ स्कूल
- गुड़ाबांधा ज्वालकंटा मिलन भित्ति +2 हॉइ स्कूल
- परसुडीह हलुदबनी सेंट रॉबर्ट स्कूल
- धालभूमगढ़ कोकोपाड़ा +2हॉइ स्कूल नरसिंहगढ़
- डुमरिया डुमरिया मिडिल स्कूल
- कदमा टाटा वर्कर्स यूनियन हॉइ स्कूल
- बिष्टुपुर लोयला स्कूल कैम्पस