जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मौत के आंकड़े बढ़ने से लोग डरे हुए हैं. वहीं मेडिकल टीम भी चिंतित है, लेकिन हाल में जितने भी मरीजों की मृत्यु कोरोना से हुई है उनमें अधिकतर को पहले से शूगर, हाई ब्लड प्रेशर, हाईपर टेंशन, किडनी की समस्या थी. जिले में अब औसतन दो मरीजों की कोरोना से जान जा रही है.
ऐसे लोगों में कोरोना की शिकायत होने पर रिकवरी हो पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. इसलिए डॉक्टर हर बार बुजुर्ग, बीमार और कम उम्र के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा सचेत रहने की बात कह रहे है. यह जानकारी शनिवार को टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेस के जीएम डॉ राजन चौधरी ने टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने एक बार फिर से उन लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की, जो कोरोना पॉजिटिव थे और अब ठीक होकर घर चले गये है. डॉ राजन ने बताया कि टीएमएच ऐसे लोगों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर रही है. प्लाज्मा डोनेट करने के लिए हर तरह की जानकारी दी जाएगी. डॉ राजन चौधरी ने बताया कि यह बहुत जरूरी है. गंभीर मरीजों खतरा से बचाने के लिए उन्हेंं प्लाज्मा चढ़ाना जरूरी है. डॉ राजन ने बताया कि कोरोना मरीजों के लिए दो सप्ताह पूर्व से दो दवा देने की शुरूआत की गई है. वहीं माइल्ड मरीजों के लिए भी दो अन्य दो की शुरुआत की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- विश्व आदिवासी दिवस विशेष: विश्व भर में झारखंड के आदिवासी खिलाड़ियों का बजता है डंका
औसतन हर दिन दो मौत
टीएमएच में कोरोना से पहली मौत चार जुलाई को हुई थी. आठ अगस्त तक इन 35 दिनों में टीएमएच में 71 लोगों की मौत हो चुकी है. इस आंकड़े के अनुसार टीएमएच में औसतन हर दिन दो मरीज की मौत हो रही है. हालांकि पिछले कुछ दिनों के आंकड़े काफी डराने वाले थे. जिसमें हर दिन 6 से 7 मरीज की मौत हो रही थी, लेकिन यह सभी ज्यादा उम्र और गंभीर बीमारी से ग्रसित थे.