जमशेदपुरः साकची स्थित पुरानी जेल में शनिवार को एक कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि वह चोरी का आरोपी है. हालांकि राहत की बात यह है कि उसके साथ में रहने वाले सात बंदियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
सभी बंदियों की जांच ट्रूनेट मशीन से हुई है. पॉजिटिव रिपोर्ट वाले मरीज को महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं, सोनारी के एक ही परिवार के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है.
9 कोरोना मरीजों की हुई छुट्टी
टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती 9 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के संक्रमण मुक्त होने पर शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई. इसमें एक गिरीडीह, एक गोविंदपुर, एक छोटा गोविंदपुर, चार मुसाबनी, एक डुमरिया व एक घाटशिला निवासी है. जिले में अब तक 164 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके है.