जमशेदपुर: वैश्विक महामारी कोरोना काल में कोलकाता से आए एक युवक को कोरोना संक्रमित होने पर टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार को युवक अपने घर पहुंचकर परिजनों से कोरोना नेगेटिव होने की बात कही. इस खुशी में परिजनों ने बेटे की आरती उतारी और ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया. मामले में जिला प्रसाशन ने सख्त कार्रवाई करते हुए युवक को वापस टीएमएच ले गया और जश्न मानाने वाले 11 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया.
क्या है मामला
जमशेदपुर शहर में कोरोना संक्रमित युवक बुधवार देर रात टीएमएच से अस्पताल से भाग कर अपने घर पहुंचा और घर वालों से बताया कि वह कोरोना से ठीक हो गया है. इस खुशी में घर वालों ने उसका ढोल नगाड़े से किया स्वागत किया. मामले के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें-जिला शिक्षा अधीक्षक गिरिडीह के मामले पर HC में सुनवाई, अदालत ने राज्य सरकार से मांगा जवाब
दर्ज किया गया एफआईआर
इस मामले में कंटेनमेंट जोन में स्थापित कंट्रोल रूम ने तत्काल इसकी सूचना मानगो नगर निगम के पदाधिकारी और थाना प्रभारी को दी. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार के निर्देश पर संबंधित व्यक्ति समेत कुल 11 लोगों पर डीएम एक्ट और नाईट कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी ने एफआईआर दर्ज किया है.