जमशेदपुरः लॉकडाउन की अवधि के मानदेय भुगतान के साथ अन्य मांग को लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय संविदा आधारित शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय से मुलाकात की. इस दौरान अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया और इसे लेकर एक भी ज्ञापन सौपा.
कोल्हान विश्वविद्यालय संविदा आधारित शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश पांडेय ने बताया कि कोल्हान विश्वविद्यालय में लॉकडाउन की अवधि का मानदेय पढ़ाने वाले संविदा आधारित शिक्षकों को अभी तक नहीं मिला है. यही नहीं उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों की अक्टूबर में सेवा समाप्त हो गई है, उनकी सेवा का नवीनीकरण किया जाए. यही नहीं छुट्टी में संविदा शिक्षकों का कक्षा आवंटन (ऑनलाइन) किया जाए. उन्होंने बताया कि विधायक से आशा है कि वो हमारी समस्या का समाधान करवाने में मदद करेंगे.
इसे भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार कर लौटे सरयू राय, कहा- NDA की स्थिति के लिए बीजेपी जिम्मेदार
विधायक ने दिया भरोसा
इस सबंध में विधायक सरयू राय ने उच्च शिक्षा सचिव शैलेश कुमार सिंह से बात की और बताया कि मुख्यमंत्री सचिवालय ने मार्च 2021 तक सेवा विस्तार का प्रस्ताव कैबिनेट में भेजा है. कैबिनेट से पास होते ही सभी विश्वविद्यालय को सेवा विस्तार का पत्र भेज दिया जाएगा. छुट्टी में कक्षा संचालन कराने के लिए विश्वविद्यालय को आदेश जारी किया गया है जिसमें स्पष्ट है कि इन शिक्षकों को महीने में कम से कम 50 क्लास देना विश्वविद्यालय सुनिश्चित करें.
लॉकडाउन का पैसा से संबंधित दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया है. सभी विश्वविद्यालय उस आलोक में शिक्षकों का भुगतान करेंगे. यह विश्वविद्यालय का कार्य है. प्रतिनिधिमंडल में डॉ. कमलेंदू, डॉ. श्वेता, डॉ. नम्रता और डॉ. अनामिका शामिल रहीं.