ETV Bharat / state

धनबाद में छिनतई की वारदात, बाइक सवार अपराधी महिला के गले से सोने की चेन झपटकर फरार - CRIMINALS SNATCH GOLD CHAIN

Snatching in Dhanbad. धनबाद में छिनतई की वारदात हुई है. अपराधियों ने चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया है.

Chain Snatching In Dhanbad
भुक्तभोगी महिला से जानकारी लेती पुलिस. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 29, 2024, 5:12 PM IST

धनबाद:जिले के सदर थाना क्षेत्र के बरटांड़ बस स्टैंड के समीप बाइक सवार अपराधियों ने रविवार को एक महिला से छिनतई की है. महिला के गले से सोने की चेन छीनकर दोनों अपराधी फरार हो गए. घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

शॉपिंग करने निकले थे दंपती

भुक्तभोगी महिला मीना देवी पति विजय कुमार सिंह भेलाटांड़ की निवासी हैं. पुलिस को दिए गए बयान में महिला ने बताया कि पति के साथ वह बस स्टैंड पटेल चौक के पास मार्केटिंग के लिए गई थीं. मार्केटिंग करने के बाद वह घर वापस लौटने के लिए सड़क पर आईं ही थी कि इस क्रम में बाइक पर सवार दो अपराधियों ने गले से सोने की चेन झपट ली और तेजी से फरार हो गए.

पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके. घटना के बाद भुक्तभोगी मीना देवी के पति विजय सिंह ने सदर थाना में लिखित शिकायत की है. जिसमें उन्होंने सोने की चेन की कीमत करीब दो लाख रुपये बतायी है. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी आरएन ठाकुर ने कहा कि मामले की लिखित शिकायत मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

धनबाद में बढ़ी छिनतई की घटना

बताते चलें कि कोयलांचल के लोग इन दिनों अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. चोरी, छिनतई, गोलीबारी की घटनाएं कोयलांचल में आम बात हो गई हैं. आये दिन अपराधी लोगों को निशाना बना रहे हैं. ऐसा नहीं है कि पुलिस कार्रवाई नहीं करती है. पुलिस कार्रवाई भी कर रही है और अपराधियों को गिरफ्तार भी कर रही है. इसके बावजूद अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें-

Crime News Dhanbad: मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से छिनतई, सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार - मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से लूट

बोकारो में छिनतईः बीएसएल प्रोजेक्ट विभाग के एजीएम की पत्नी से छीनी सोने की चेन, मामला दर्ज - झारखंड न्यूज

रामगढ़ के कुजु थाना क्षेत्र में फिर चेन छिनतई, बाइक सवार बदमाश चेन छीनकर भागे - रामगढ़ में चेन स्नेचिंग

धनबाद:जिले के सदर थाना क्षेत्र के बरटांड़ बस स्टैंड के समीप बाइक सवार अपराधियों ने रविवार को एक महिला से छिनतई की है. महिला के गले से सोने की चेन छीनकर दोनों अपराधी फरार हो गए. घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

शॉपिंग करने निकले थे दंपती

भुक्तभोगी महिला मीना देवी पति विजय कुमार सिंह भेलाटांड़ की निवासी हैं. पुलिस को दिए गए बयान में महिला ने बताया कि पति के साथ वह बस स्टैंड पटेल चौक के पास मार्केटिंग के लिए गई थीं. मार्केटिंग करने के बाद वह घर वापस लौटने के लिए सड़क पर आईं ही थी कि इस क्रम में बाइक पर सवार दो अपराधियों ने गले से सोने की चेन झपट ली और तेजी से फरार हो गए.

पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके. घटना के बाद भुक्तभोगी मीना देवी के पति विजय सिंह ने सदर थाना में लिखित शिकायत की है. जिसमें उन्होंने सोने की चेन की कीमत करीब दो लाख रुपये बतायी है. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी आरएन ठाकुर ने कहा कि मामले की लिखित शिकायत मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

धनबाद में बढ़ी छिनतई की घटना

बताते चलें कि कोयलांचल के लोग इन दिनों अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. चोरी, छिनतई, गोलीबारी की घटनाएं कोयलांचल में आम बात हो गई हैं. आये दिन अपराधी लोगों को निशाना बना रहे हैं. ऐसा नहीं है कि पुलिस कार्रवाई नहीं करती है. पुलिस कार्रवाई भी कर रही है और अपराधियों को गिरफ्तार भी कर रही है. इसके बावजूद अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें-

Crime News Dhanbad: मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से छिनतई, सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार - मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से लूट

बोकारो में छिनतईः बीएसएल प्रोजेक्ट विभाग के एजीएम की पत्नी से छीनी सोने की चेन, मामला दर्ज - झारखंड न्यूज

रामगढ़ के कुजु थाना क्षेत्र में फिर चेन छिनतई, बाइक सवार बदमाश चेन छीनकर भागे - रामगढ़ में चेन स्नेचिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.