जमशेदपुर: जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक-3 अन्तर्गत बिरसानगर जमशेदपुर में बन रहे किफायती आवास परियोजना G+8 संरचना के अंतर्गत 32 ब्लॉक में कुल 9592 आवासों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है. जिसमें अब तक 24 ब्लॉक में 7372 निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुका है, साथ ही 8 ब्लॉक में प्लिंथ लेवल तक का कार्य पूर्ण किया जा चुका है.
आवास के लिए आवेदन आमंत्रित: यदि कोई आवेदक अब तक आवास हेतु आवेदन जमा नहीं कर सके ऐसे लोगो के लिए एक बार फिर से आवेदन करने की अनुमति प्रदान की गई है, इच्छुक आवेदक अगले आदेश तक जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में अपना आवेदन जमा कर सकते है. आवेदन करने हेतु जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी उसमें वोटर आईडी कार्ड, बैंक खाता, आय प्रमाणपत्र तीन लाख या तीन लाख से कम, आधार कार्ड की छायाप्रति, परिवार के सभी सदस्यों के आधारकार्ड का प्रति शामिल है. इसके अलावे संबंधित बैंक में 5000 रूपये का भुगतान कर पंजीकरण कराना आवश्यक होगा. आवंटन से पूर्व आवेदन वापस लेने अथवा जो लाभार्थी प्रतिक्षा सूची मे होंगे उनकी राशि वापस कर दी जायेगी.
आवास आवंटन की शुरुआत: वही दिसंबर 2021 माह में उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम की अध्यक्षता मे गठित समिति द्वारा लॉटरी के माध्यम से कुल 3836 लाभुकों का कंप्यूटर के द्वारा लॉटरी के माध्यम से सिदगोड़ा स्थित सोन मंडप परिसर मे आवास आवंटन किया गया, जिसके उपरांत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पधाधिकारी के द्वारा लाभुकों को आवास आवंटन पत्र निर्गत किया जा रहा है.