जमशेदपुरः कोरोना संक्रमण के दौरान शहर के जुबली पार्क को आमलोगों के लिए बंद कर दिया गया था. फिलहाल कोरोना नियंत्रिण में है. इसके बावजूद जुबली पार्क आमलोगों के लिए नहीं खोला गया है. शनिवार को पूर्व सांसद सह कांग्रेस नेता डॉ. अजय कुमार अपने समर्थकों के साथ जुबली पार्क पहुंचे. इसके साथ ही डीसी से पार्क खुलवाने की मांग की. डॉ. अजय ने चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह में पार्क नहीं खुला, तो आंदोलन तेज किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंःगरमाया सड़क खोदने का मामला, विधायक सरयू राय ने जताया विरोध
बिष्टुपुर स्थित ऐतिहासिक जुबिली पार्क खुलवाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सभी राजनीतिक दल के नेता अपने-अपने तरीके से बयान दे रहे है. इसकी वजह है कि पार्क के बीचोबीच से एक सड़क गुजरती है, जो बंद है. इससे हजारों की संख्या में लोगों को परेशानी होती है.
बीजेपी पर साधा निशाना
पूर्व सांसद डॉ. अजय कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सही नेता नहीं चुनने का परिणाम है. जनता जिसको विधायक और सांसद बनाती है, उसका काम है जनता की समस्या को दूर करना. लेकिन जाति-सम्प्रदाय के नाम पर लड़ाने वाली पार्टी को जन मुद्दों से दूर रहती है.
सही जनप्रतिनिधि को चुनने की जरूरत
डॉ. अजय कुमार ने कहा कि जुबली पार्क खोलने को लेकर उपायुक्त के साथ-साथ मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया है. उन्होंने कहा कि जुबली पार्क शहर की शान है, जिसे पूरे सप्ताह खोलने की जरूरत है. इस पार्क से शहर में रहने वाले लोगों के साथ साथ आसपास के लोगों का संबंध है. उन्होंने शरहवासियों से अपील करते हुए कहा कि जब आप वोट देते हैं, तो सही उम्मीदवार को वोट दीजिए. सांप्रदायिक एजेंडा पर वोट देंगे, तो नहीं पार्क खुलेगा और नहीं रोजगार मिलेग. क्योंकि आपने सही मुद्दे पर वोट नहीं दिया है. अब होश में आने की जरूरत है.