जमशेदपुर: शहर के साक्षी स्थित रविंद्र भवन ऑडिटोरियम में कोरोना संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक की गई. ये बैठक कोल्हान आयुक्त मनीष रंजन के नेतृत्व में हुई. समीक्षा बैठक में जिले के पदाधिकारियों की ओर से जिले में बढ़ती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के कारणों पर चर्चा की गई. वहीं जिला में बढ़ते रिकवरी रेट के आंकड़े को भी बताया गया है. इस दौरान यह भी जानकारी दी गई कि मृत्यु दर कम है. बैठक में आयुक्त ने कई दिशा निर्देश भी दिए हैं.
ये भी पढ़ें- हेमंत सरकार को नहीं है झारखंडी जनता की चिंता, महाधिवक्ता हाई कोर्ट में नहीं रख पाए अपना पक्ष: बाबूलाल मरांडी
क्या कहते हैं उपायुक्त
कोल्हान आयुक्त मनीष रंजन ने बताया है कि कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों और उनके परिजनों के बीच संबंध स्थापित करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल बनाने का निर्देश दिया है. साथ ही निजी जांच केंद्रों के साथ मिलकर अधिक से अधिक जांच किए जाने का निर्देश दिया है. आयुक्त ने कहा है कि जिले में बेहतर काम हो रहा है. लेकिन कहीं न कहीं आपसी तालमेल की कमी के कारण संक्रमण फैल रहा है, जिसके लिए कम्युनिकेशन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा है हर व्यक्ति उनके लिए वीवीआईपी है.