जमशेदपुरः झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव में कोल्हान का जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा हॉट केक बन गया है. क्षेत्र के पांच बार विधायक रहे रघुवर दास के खिलाफ उनके ही मंत्रिमंडल के सरयू राय आमने-सामने हैं. दरअसल, बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
रघुवर परिवार ने की जनता से वोट की अपील
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में भालुबासा स्थित हरिजन उच्च विद्यालय में रघुवर दास अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. बता दें कि, इस विधानसभा में आदर्श मतदान केंद्र हैं. बूथ नंबर 21 में मतदान करने के बाद रघुवर दास की पत्नी रुकमणी देवी, पुत्र ललित दास और पुत्रवधू पूर्णिमा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा है कि लोकतंत्र के इस पर्व में सबको अपना मतदान करने का अधिकार है और उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें-दूसरे चरण की तैयारी पूरी, प्याज पर हुए पत्राचार मीडिया में लीक होने पर सीईओ ने जताई नाराजगी
रघुवर परिवार का क्या है कहना
रघुवर दास की पुत्रवधू पूर्णिमा का कहना है कि ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और बेहतर व्यवस्था के लिए लोगों का मतदान करना जरूरी है. पूर्णिमा ने हैदराबाद में हुई घटना को अंजाम देने वाले चारों अपराधियों के एनकाउंटर पर अपना बयान देते हुए कहा कि वह इसके पक्ष में हैं. अपराधियों को ऐसे ही सजा मिलनी चाहिए. जबकि पुत्र ललित दास ने कहा कि वह अपने पिता से कहेंगे कि राज्य में युवाओं के रोजगार के लिए नए उद्योग लगवाएं, जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके. वहीं, पत्नी रुक्मणी देवी ने कहा कि वह अपने पति को ही वोट दी हैं और वह चाहती हैं कि बीजेपी फिर से सत्ता में आए. महंगाई पर जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि महंगाई घटती बढ़ती रहती है, लेकिन इसका असर किचन में जरूर पड़ता है. इस पर लगाम लगनी चाहिए.