जमशेदपुर: शहर के साकची थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा के समीप एक कपड़े की दुकान में शॉट सर्किट के कारण आग लग गई. आस-पड़ोस के लोगों की तत्परता के कारण जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन लाखों रुपए के कपड़े जलकर खाक हो गए.
ऐसे लगी आग
घटना की जानकारी देते हुए दुकान के मालिक ने बताया कि नीचे उनकी दुकान है और ऊपर ही उनका घर है. अचानक लोगों ने देखा कि दुकान से धुंआ निकल रहा है. तुरंत वे लोग नीचे उतरकर दुकान खोली और देखा कि अंदर आग लगी थी, जिसके बाद आग बुझाने का प्रयास शुरु कर दिया गया.
दुकानदार का कहना है कि मेन रोड पर दुकान होने के कारण दुकान के अंदर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया है. जिसकी वजह से हमेशा अंदर की बिजली चालू रहती है. उसी से शॉट सर्किट हो कर आग लगी है. आग लगने की भनक तुरंत लग गई थी इसलिये बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कुछ कपड़े और दुकान के सीसीटीवी कैमरे में आग लग गई.