जमशेदपुर: शहर के बागबेड़ा क्षेत्र स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में मेगा आई कैंप का आयोजन किया गया था. जिसका मंगलवार को समापन हो गया. इस अवसर पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए और मरीजों के बीच दवा और कंबल का वितरण किया.
ये भी पढ़ें-भारत सरकार के वरीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार पहुंचे सोनुआ, सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा
कैंप में मरीजों के लिए थी कई तरह की व्यवस्था
कैंप में मरीजों को रहने खाने की पूरी व्यवस्था की जाती है. रेड क्रॉस सोसाइटी की मदद से यह संस्था लगातार सेवा करती आ रही है. समाजसेवी ऐसे कैंप में अपना पूरा सहयोग देते हैं. इस समापन समारोह में समाज के कई प्रबुद्ध नागरिक और समाजसेवी शामिल हुए. इस दौरान झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने संस्था की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज के प्रति जो भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं, वे सभी उनके सहयोगी हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग किसी दल का नहीं होता है. यह मानवता का विभाग है और विपरीत परिस्थिति में सभी मिलकर काम करेंगे.