जमशेदपुर: कोविड 19 के कारण लॉकडाउन में सरकार, प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन मुहैया करा रही है. इसी कड़ी में लॉकडाउन में गरीबों को भोजन मुहैया कराने वाली और सेवा करने वाली एक छात्रा को सीआइएसएफ की टीम ने सम्मानित किया. छात्रा कीताडीह की रहने वाली है और वो एमबीए की छात्रा है.
समाज में मिसाल है सिमरन
कीताडीह की रहने वाली छात्रा सिमरन को सम्मानित करने के दौरान मौके पर उपस्थित कमांडेंट ने कहा है कि आज युवा पीढ़ी को जिम्मेदारी निभाने की जरूरत. उन्होंने कहा कि सिमरन जैसी बेटियां समाज में मिसाल बनती हैं.
दी सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी
मौके पर कमांडेंट ने बस्ती के ग्रामीणों को लॉकडाउन के चौथे चरण की जानकारी देते हुए कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जानकारी दी. सीआइएसएफ के जवानों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गरीबों के बीच खाना बांटा.
ये भी पढ़ें-झारखंड में बुधवार से खुलेंगी शराब की दुकानें , 9 शहरों में होगी होम डिलीवरी की सुविधा
हमारी जिम्मेदारी
एमबीए की छात्रा सिमरन ने बताया कि राजनीतिक, गैरराजनीतिक संस्थाओं के अलावा, वो खुद भी महामारी के इस संकट में अपनी जिम्मेदारी निभा रही है. आज युवा पीढ़ी को ऐसे समय में अपना कदम बढ़ाने की जरूरत है. जिससे समाज को मदद मिल सके.