जमशेदपुरः टेल्को थाना क्षेत्र स्थित सीटू तालाब नदी में बच्चे का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. स्थानीय इलाके के लोग रोजाना इस नदी में नहाने आते हैं. शनिवार को कुछ युवक जिस समय नहाने पहुंचे तब नवजात का शव पानी के ऊपर आ गया. नहा रहे युवक को बच्चे का शव दिखा जिसके बाद आस-पास लोगों की भीड़ लगने लगी.
यह भी पढ़ेंः हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा, पति-पत्नी की मौत
स्थानीय लोगों के मुताबिक बच्चे का शव पुराना है, क्योंकि शव फूल चुका है और गलने की स्थिति में है. शव की पहचान टिनप्लेट चौक के नानक नगर के रहने वाले बच्चे वंशु के रूप में हुई है. टेल्को थाना क्षेत्र का वंशु मुख्य रूप से अन्य बच्चों से अलग है. यह नवजात दिव्यांग था. प्रारम्भिक जांच के मुताबिक बच्चे की हत्या का मामला सामने आ रहा है.
बच्चा मूल रूप से झारखंड के बोकारो जिले का रहने वाला है. बच्चे के माता-पिता बोकारो के एक स्थानीय कंपनी में काम करते हैं. कुछ दिनों पूर्व नवजात अपने सगे मामा के घर आया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.