जमशेदपुर: शहर के चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने लाॅकडाउन में होने वाली शहर के व्यावासायियों की परेशानियों से अवगत कराया. इसके अलावा शहर में कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति मांगी गई.
चेंबर के सदस्यों ने डीसी को आश्वासन दिया कि लाॅकडाउन के दौरान जो भी दुकान खोली जाएगी. उसमें पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. इसके अलावा जमशेदपुर के कई लोगों का प्लांट सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर के औद्योगिक क्षेत्र में है. इस कारण वे लोग जमशेदपुर से आना जाना करते हैं, लेकिन दोनो जिलों के चेक पोस्ट में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस कारण जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला इस मामले में कुछ रास्ता निकाले. जिससे उनकी समस्या का समाधान हो सके.
ये भी पढ़ें- झारखंड में मिले 248 कोरोना मरीज, 98 झारखंड लौटे प्रवासी मजदूर हैं पॉजिटिव
डीसी ने दिया भरोसा
वहीं जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि उनकी सारी परेशानियों का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा.