जमशेदपुरः चक्रधरपुर रेल मंडल के ADRM टाटा बादाम पहाड़ के बीच इलेक्ट्रिक लाइन का निरीक्षण किया है. जमशेदपुर टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे चक्रधरपुर रेल मंडल के एडीआरएम ने बताया कि चक्रधरपुर रेलमंडल पूरी तरह से ग्रीन डिवीजन बन गया है. उन्होंने बताया कि टाटानगर से बादाम पहाड़ क्षेत्र में रेल परिचालन के लिए विद्युतीकरण होने के बाद रेल मंडल शत प्रतिशत ग्रीन जोन के दायरे में आ गया है.
इसे भी पढ़ें- Indian Railway: जब 100 साल बाद पहली बार दौड़ी इलेक्ट्रिक इंजन, बादाम पहाड़ से टाटा पहुंचने में लगेंगे कम समय
चक्रधरपुर रेल मंडल के एडीआरएम (ADRM Chakradharpur Railway Division) विनोद कुमार सिन्हा टाटा बादाम पहाड़ के बीच बिछाए गए इलेक्ट्रिक लाइन का निरीक्षण कर देर शाम टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे. टाटानगर रेलवे स्टेशन में मीडिया से बातचीत के दौरान एडीआरएम बिनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि चक्रधरपुर डिवीजन अब शत प्रतिशत ग्रीन जोन हो गया है. टाटानगर से बादाम पहाड़ क्षेत्र में रेल परिचालन के लिए विद्युतीकरण होने के बाद रेलमंडल शत प्रतिशत ग्रीन जोन के दायरे में आ गया है.
उन्होंने बताया कि रेल सुरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद बादाम पहाड़ से टाटानगर को सुरक्षा आयुक्त ने हरी झंडी दे दी है, कुछ त्रुटियां हैं जिसे एक दो दिनों में ठीक कर लिया जाएगा. जिसके बाद पैसेंजर ट्रेन के अलावा गुड्स ट्रेन का परिचालन इलेक्ट्रिक इंजन के जरिए शुरू हो जाएगी. नयी योजना के तहत टाटा बादाम पहाड़ लाइन 6 से 8 महीने में डबल लाइन हो जाएगी. अभी एक सिंगल लाइन है, एक ही तरफ से ट्रेन चलती है, यहां इंटर लॉकिंग का काम जल्द शुरू हो जाएगा.
वहीं ट्रेन से राजस्व के मामले में बताया कि के आसपास के इलाके में माइंस होने के कारण यात्री से अधिक माल ढुलाई से रेलवे को आर्थिक लाभ होगा. चाईबासा के रूंगटा माइंस द्वारा कई एजेंसी अब हल्दीपोखर स्टेशन के गुड्स यार्ड से लोडिंग करने के लिए सहमति बनाई है. यही वजह है कि बादाम पहाड़ से टाटानगर तक यात्री से अधिक माल ढुलाई से फायदा होगा. एडीआरएम ने कोरोना की तीसरी लहर में कर्मचारियों को ऐहतिहात बरतते हुए काम करने को कहा है. उन्होंने बताया कि रेल कर्मचारी ऑनलाइन डॉक्टर से संपर्क करेंगे. उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर में रेलकर्मचारियों को घर बैठे दवा की व्यवस्था की गयी है. व्हाट्स के जरिये दवा का प्रेक्रिप्शन दिया जाएगा और उन्हें होम डिलीवरी के जरिए दवा उपलब्ध कराई जाएगी. इस व्यवस्था से अस्पताल पर बोझ कम पड़ेगा.