जमशेदपुर: शहर में होली शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी के मद्देनजर बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में केंद्रीय शांति समिति की बैठक की गई.
विधि-व्यवस्था पर सवाल
बैठक में एसएसपी अनूप बिरथरे के अलावा धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार शामिल हुए और बैठक में उपस्थित सदस्यों को विधि-व्यवस्था को लेकर उठाए जाने वाले कदमों से अवगत कराया. बैठक में विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई और पेयजल से जुड़े मुद्दों पर सदस्यों ने अपने सुझाव दिए, जिसे वरीय पदाधिकारियों की ओर से त्योहार से पहले निष्पादित करने का आश्वासन दिया गया.
ये भी पढ़ें-मुख्य सचिव ने किया RIMS का निरीक्षण, कोरोना को लेकर झूठी अफवाह न फैलाने की लोगों से की अपील
3 हजार अतिरिक्त जवान रहेंगे तैनात
एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि होली के मद्देनजर जिला में विधि-व्यवस्था में 3 हजार अतिरिक्त जवान लगाए जाएंगे, साथ ही अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सघन अभियान, सोशल साइटस, फेसबुक और व्हाट्सऐप आदि से धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर भी निगरानी रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले 3 सालों से सभी पर्व-त्योहार शांतिपुर्ण ढंग से मनाए जा रहे हैं. उम्मीद है आने वाले त्योहारों को भी शांतिपूर्वक मनाए जाएंगे.
धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर होगी त्वरित कार्रवाई
एसएसपी बिरथरे ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखते हुए उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि विशेषकर 16 से 24 साल के बच्चों को जिला प्रशासन के भावनाओं से अवगत कराएं.