जमशेदपुर: झारखंड में पूर्वी सिंहभूम जिला कोविड टीकाकरण करने में अव्वल रहा है. टीकाकरण की सफलता की जांच के लिए केंद्र से 5 सदस्यीय टीम जमशेदपुर पहुंची है. यह सेंट्रल टीम शहर में बनाये गए अलग-अलग टीकाकरण केंद्र में जाकर जांच करेगी कि टीकाकरण की व्यवस्था और तैयारी किस प्रकार से की गई थी. सेंट्रल टीम झारखंड के धनबाद और रांची जिला में भी कोविड टीकाकरण की सफलता की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: बच्चों के टीकाकरण केंद्रों पर स्टाफ की कमी से लोग परेशान, 14 वर्ष तक के बच्चों को लग रही CORBEVAX
कोरोना काल में राज्य के सभी लोगों का कोविड वैक्सीनेशन कराना एक बहुत बड़ी चुनौती थी. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी की थी. पूर्वी सिंहभूम जिला में भी स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक व्यवस्था की थी. जिसके फलस्वरूप पूर्वी सिंहभूम कोविड टीकाकरण में राज्य में टॉप पर रहा है. पूर्वी सिंहभूम जिला के सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल ने बताया कि टीकाकरण के लिए प्राइवेट कोविड वैक्सीनेशन सेंटर के अलावा टीम ने एमजीएम अस्पताल में कोविड वैक्सीनेशन के लिए बनाये गए सेंटर में भी टीकाकरण व्यवस्था की जांच की है. उन्होंने बताया कि 5 सदस्यीय टीम सदर अस्पताल में बनाए गए टीकाकरण केंद्र की जांच करेगी.
टीम की ओर से आम लोगों से टीकाकरण से संबंधित पूछताछ भी की गई है. जांच के संदर्भ में डॉ. साहिल पाल ने बताया कि टीकाकरण के लिए प्लानिंग कैसी थी और किस तरह से तीसरे वेव के लिए व्यवस्था और तैयारी की गई थी, टीम इसकी जांच करेगी. साथ ही जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था, निर्धारित समय में कैसे उनका टीकाकरण किया गया, टीम इसकी भी जांच करेगी. वहीं, टीम ने बताया है कि जांच रिपोर्ट को केंद्र को सौंपा जाएगा.