ETV Bharat / state

द बंगाल क्लब के सौ साल पूरे, 15 अप्रैल को शताब्दी समारोह का आयोजन, सीएम हेमंत सोरेन होंगे शामिल

जमशेदपुर का द बंगाल क्लब अपना शताब्दी वर्ष पूरा कर रहा है. पोइला बैसाख के दिन शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन होगा, जिसमें बंगाल के चर्चित कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. समारोह में सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे.

The Bengal Club in Jamshedpur
The Bengal Club in Jamshedpur
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 11:22 AM IST

जमशेदपुर: शहर के साकची स्थित द बंगाल क्लब के 100 साल पूरा हो गए हैं. क्लब की ओर से अपने शताब्दी वर्ष को यादगार वर्ष मनाने के लिए तैयारी की गई है. बंगालियों के पोइला बैशाख के दिन यानि कि 15 अप्रैल को क्लब के शताब्दी वर्ष समारोह का आगाज होगा जो 3 दिनों तक चलेगा. इस समारोह में सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य मंत्री, विधायक भी शामिल होंगे.

बता दें कि आजादी से पहले जमशेदपुर में एक सामाजिक सांस्कृतिक संगठन की ओर से 1923 में द बंगाल क्लब की स्थापना की गई थी. उस वक्त क्लब की शुरुआत महज चार सदस्यों से हुई थी. समय के साथ-साथ क्लब से लोग जुड़ते गए. बांग्ला भाषा भाषियों के अलावा दूसरे समाज के लिए भी क्लब की ओर से सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजन किया जाता रहा है.

महासचिव देवाशीष नाहा

द बंगाल क्लब के महासचिव देवाशीष नाहा ने बताया कि 15 अप्रैल से शताब्दी वर्ष समारोह का आगाज होगा. जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले शताब्दी वर्ष समारोह में जमशेदपुर सांसद, स्वास्थ्य मंत्री के अलावा जिला के छह विधानसभा के सभी विधायक और कॉर्पोरेट से लोग शामिल होंगे. तीन दिनों तक होने वाले आयोजन में बंगाल की चर्चित गायिका जयति चक्रवर्ती, सरोद वादन अमन अली बंगाश, तबला वादक तन्मय बोस के अलावा भारतीय संगीतकार जोड़ी पियानोवादक सौरेन्द्रों मलिक और गायक सौम्यजीत दास अपनी प्रस्तुति देंगे.

जमशेदपुर: शहर के साकची स्थित द बंगाल क्लब के 100 साल पूरा हो गए हैं. क्लब की ओर से अपने शताब्दी वर्ष को यादगार वर्ष मनाने के लिए तैयारी की गई है. बंगालियों के पोइला बैशाख के दिन यानि कि 15 अप्रैल को क्लब के शताब्दी वर्ष समारोह का आगाज होगा जो 3 दिनों तक चलेगा. इस समारोह में सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य मंत्री, विधायक भी शामिल होंगे.

बता दें कि आजादी से पहले जमशेदपुर में एक सामाजिक सांस्कृतिक संगठन की ओर से 1923 में द बंगाल क्लब की स्थापना की गई थी. उस वक्त क्लब की शुरुआत महज चार सदस्यों से हुई थी. समय के साथ-साथ क्लब से लोग जुड़ते गए. बांग्ला भाषा भाषियों के अलावा दूसरे समाज के लिए भी क्लब की ओर से सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजन किया जाता रहा है.

महासचिव देवाशीष नाहा

द बंगाल क्लब के महासचिव देवाशीष नाहा ने बताया कि 15 अप्रैल से शताब्दी वर्ष समारोह का आगाज होगा. जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले शताब्दी वर्ष समारोह में जमशेदपुर सांसद, स्वास्थ्य मंत्री के अलावा जिला के छह विधानसभा के सभी विधायक और कॉर्पोरेट से लोग शामिल होंगे. तीन दिनों तक होने वाले आयोजन में बंगाल की चर्चित गायिका जयति चक्रवर्ती, सरोद वादन अमन अली बंगाश, तबला वादक तन्मय बोस के अलावा भारतीय संगीतकार जोड़ी पियानोवादक सौरेन्द्रों मलिक और गायक सौम्यजीत दास अपनी प्रस्तुति देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.