जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र के जोजोबोड़ा स्थित नुवोको सीमेंट प्लांट में काम करने वाले मजदूरों ने समय पर वेतन नहीं मिलने पर काम बंद कर दिया और कंपनी के गेट पर खड़े होकर जमकर हंगामा किया. मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर पहुंची पुलिस और कंपनी के अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद मजदूर शांत हुए.
यह भी पढ़ें: पूरा नहीं हो सका शहीद जवान के घर का सपना, पिता बोले- बेटा चला गया...अब खाना कौन देगा
अधिकारियों ने हर शुक्रवार वेतन भुगतान का दिया आश्वासन
मजदूरों का कहना है कि उन्हें समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है. पैसे नहीं मिलने की वजह से आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है. कई बार इस मामले को लेकर प्रबंधन से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. मजदूरों का नेतृत्व कर रहे चंदन पांडेय ने प्रशासन की मौजूदगी में कंपनी के अधिकारियों के साथ बातचीत करने की मांग की. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि हर शुक्रवार को मजदूरों को भुगतान कर दिया जाएगा.