जमशेदपुर: शहर में आदिवासी सेंगेल अभियान प्रमुख सालखन मुर्मू समेत पांच पर लॉकडाउन उल्लघंन करने का मामला दर्ज दर्ज किया गया है. यह आरोप सरना धर्म कोड लागू करने की मांग के दौरान सड़क जाम करने के मामला है. जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत करनडीह चौक के पास टाटा-हाता मुख्य मार्ग को जाम करने के मामले में जिला प्रशासन ने आदिवासी सेंगेल अभियान के नेता और कार्यकर्ता पर लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. सरना धर्म कोड को मान्यता देने की मांग को लेकर 31 जनवरी को आदिवासी सेंगल अभियान और अन्य आदिवासी संगठन की ओर से चक्का जाम के तहत जमशेदपुर में आदिवासी सेंगेल अभियान प्रमुख सालखन मुर्मू के नेतृत्व में टाटा-हाता मुख्य मार्ग जाम कर किया गया था.
ये भी पढ़ें-316 दिनों के बाद पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू, कोरोना काल से बंद थी ट्रेनें
इस पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए परसुडीह थाना में सालखन मुर्मू समेत पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. इस मामले में आदिवासी सेंगेल अभियान के अध्यक्ष सालखन मुर्मू, बिरसा मुर्मू, सोनाराम सोरेन, सोमाय सोरेन और जूनियर सालखन मुर्मू के अलावा एक अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. इन सभी पर लॉकडाउन का उल्लघंन करने का आरोप है.