जमशेदपुर: झारखंड सरकार के परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव बृजेंद्र हेंब्रम लौहनगरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिष्टुपुर के चार और जुगसलाई के दो पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने बिना हेलमेट के तेल लेने वाले ग्राहकों के साथ वहां मौजूद पंप के कर्मचारियों को फटकार लगाई. वहीं बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने वाले ग्राहकों से जुर्माना भी वसूला गया.
इस संबंध में बृजेंद्र हेंब्रम ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश पर सड़क सुरक्षा को लेकर एक कमेटी बनाई गई है. इसको लेकर सभी राज्य को दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. उसी क्रम में झारखंड में भी कार्रवाई शुरु कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुर: निजी स्कूलों में बस सेवा अनिवार्य करने की मांग, अभिभावक संघ ने DC को सौंपा ज्ञापन
बृजेंद्र हेंब्रम ने कहा कि परिवहन विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दिया है, ताकि राज्य में सड़क सुरक्षा के मद्देनजर ट्रैफिक की व्यवस्था सुदृढ़ हो, उसी के मद्देनजर राज्य भर में एक बार फिर से हेलमेट चेकिंग अभियान शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि हेलमेट चेकिंग के अलावे सारे नियमावली की भी जांच की जा रही है. बृजेंद्र हेंब्रम ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अगर नियम के उल्लंघन करते पाया गया तो उससे जुर्माना वसूला जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि शहर के सभी पेट्रोल पंपों की भी जांच की जाएगी.