ETV Bharat / state

जमशेदपुरः पेयजल की गुणवत्ता को लेकर लगाया गया कैंप, जांच के लिए लिया गया सैंपल - बिरसा नगर में सप्लाई के पानी की गुणवत्ता की जांच जारी

जमशेदपुर के बिरसा नगर में पेयजल आपूर्ति की ओर से क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई की गुणवत्ता का पता लगाने और लोगों को साफ पानी मिल सके, इसके लिए कैंप लगाया गया. इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न घरों से सप्लाई पानी का सैंपल संग्रह किया गया.

Camp organized to check quality of supply water in Jamshedpur
सप्लाई के पानी की गुणवत्ता को लेकर लगाया गया कैंप
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 10:23 PM IST

जमशेदपुर: मास वाटर टेस्टिंग के तहत बिरसा नगर मंडल अंतर्गत शहर में घर-घर से पानी का सैंपल लिया गया था, जिसका पूर्वी जमशेदपुर विधायक सरयू राय के निर्देश पर जुस्को ने सामूहिक जल परीक्षण के लिए कैंप का आयोजन किया गया.

साफ पानी पहुंचाने का आदेश

बिरसा नगर के मोहरदा पेयजल आपूर्ति की ओर से क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई की गुणवत्ता का पता लगाने और लोगों को साफ पानी मिल सके, इसके लिए कैंप लगाया गया. इस दौरान बिरसानगर के विभिन्न घरों से सप्लाई पानी का सैंपल संग्रह किया गया. परीक्षण के बाद इसका रिपोर्ट दी जाएगी.

इस क्षेत्र के लोगों ने विधायक सरयू राय से शिकायत की थी कि मोहरदा जलापूर्ति से गंदे पानी की आपूर्ति की जा रही है. इस मामले को विधायक सरयू राय ने गंभीरतापूर्वक लिया था. उन्होंने जुस्को को पानी की गुणवत्ता का पता लगाने के साथ-साथ साफ पानी पहुंचाने को कहा था.

ये भी पढ़ें-कूड़ा चुनने वाले हाथों में किताब, तीन सहेलियां स्लम एरिया में जगा रहीं शिक्षा की अलख


इस कैंप में जुस्को की तरफ से ऑपरेशन मैनेजर सौगाता दास, लैब असिस्टेंट अखिलेश गोप, मेंटिनेस मैनेजर अनुषा चक्रवर्ती, लैब असिस्टेंट हरदीप कौर, तारिणी गोप, आकाश महतो और प्रकाश उपस्थित थे. इसमें मुख्य रूप से भारतीय जन मोर्चा के बिरसानगर मंडल अध्यक्ष एम चंद्रशेखर राव और सक्रिय कार्यकर्ता जय प्रकाश सिंह, विनय कुमार, अच्छेलाल उपस्थित रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.