जमशेदपुरः मानगो थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी के पास एक सुरक्षा प्रहरी का शव बुधवार को मिला. परिजनों के मुताबिक आपसी लड़ाई में सुरक्षा प्रहरी की हत्या की गई. जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी के पास बुधवार को गोलमुरी के रहने वाले सुरक्षा प्रहरी बीरबहादुर का शव संदिग्ध अवस्था में सड़क पर मिला. शव को स्थानीय पीसीआर ने एमजीएम अस्पताल भेजा.
मृतक बीरबहादुर मानगो की सब्जी मंडी में सुरक्षा प्रहरी का काम करता था. परिजनों के मुताबिक मृतक की कुछ लोगों के साथ तीखी-नोंक झोंक हुई थी, जिसके बाद से मृतक परेशान रहता था. मृतक अपने काम से मतलब रखता था,समय पर ड्यूटी जाना और घर आता था. परिजनों के मुताबिक मृतक के सिर में चोट के निशान हैं.
यह भी पढ़ेंः विद्युत राज्य सलाहकार समिति की वर्चुअल बैठक, मीटर रेंट नहीं लेने पर बनी सहमति
मृतक के परिजनों का कहना है.स्थानीय पुलिस इस मामले की गंभीरतापूर्वक जांच करें और मौत के कारणों का पता लगाएं. हालांकि परिजनों ने इसे हत्या करार दिया है. वहीं स्थानीय पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट चुकी है. सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट ने बताया कि मृतक के सिर में चोट के निशान मिले हैं. इसकी भी जांच की जाएगी. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. इधर सुरक्षा प्रहरी बीरबहादुर के घर में घटना की जानकारी मिलने के बाद से मातम छाया हुआ है.