जमशेदपुर: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर भाजयुमो जमशेदपुर महानगर ने दिवंगत भाजपा कार्यकर्ताओं की पुण्य स्मृति में पौधरोपण किया. भाजयुमो महानगर अध्यक्ष अमित अग्रवाल के नेतृत्व में बरीडीह क्षेत्र अंतर्गत बागुनहातु फुटबॉल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास विशेष रूप से शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग में भूमिहीनों को मिला जमीन का पट्टा, सालों से झोपड़ी में रहने को थे मजबूर
पौधों के संरक्षण का लिया संकल्प
इस दौरान वैश्विक महामारी कोरोना के दूसरे लहर में असमय साथ छोड़ गए पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ समेत महानगर अंतर्गत विभिन्न मंडलों के दिवंगत भाजपा कार्यकर्ताओं की स्मृति में फलदार और औषधीय गुणों वाले पौधे लगाए गए. इस दौरान पौधो की घेराबंदी कर कार्यकर्ताओं के नाम के बोर्ड लगाकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिे प्रार्थना की गई और इनके संरक्षण का संकल्प भी लिया गया.
क्या बोले पूर्व मुख्यमंत्री
इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिवंगत भाजपा कार्यकर्ताओं को नमन करते हुए कहा कि कोरोना ने हमसे पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को छीन लिया है. ऐसे दिवंगत कार्यकर्ताओं की स्मृति में पौधारोपण अभियान चलाकर भाजयुमो ने सराहनीय पहल की है. उन्होंने कहा कि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है. पर्यावरण बचेगा तो धरती बचेगी. हम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करें और अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं. उन्होंने विभिन्न सामाजिक संगठनों से अपील की है कि सामाजिक कार्यकर्ताओं की स्मृति में औषधीय गुणों से वाले पौधे लगाएं जिससे कि वातावरण शुद्ध होगा.
पूर्व सीएम हेमंत सरकार पर साधा निशाना
पूर्व सीएम रघुवर दास ने विश्व पर्यावरण दिवस पर राज्य की हेमंत सरकार को भी निशाने पर लिया. हेमंत सरकार पर प्राकृतिक संसाधनों के दोहन का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने खनन माफिया और बालू माफिया को अवैध खनन की खुली छूट दी हुई है. नतीजतन प्राकृतिक संसाधनों का जमकर दोहन किया जा रहा है. कई बार मांग उठने के बाद भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में राज्य सरकार ने अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है. अवैध बालू खनन से नवनिर्मित पुलों की नींव खोखली हो रही है. ऐसे में राज्य सरकार को प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और इसके संवर्धन के प्रति गंभीर होने की आवश्यकता है ताकि आने वाले पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण मिले और राज्य की खनिज संपदा सुरक्षित रह सके.
क्या बोले महानगर अध्यक्ष गूंजन यादव
वहीं, महानगर अध्यक्ष गूंजन यादव ने भाजयुमो जमशेदपुर महानगर की ओर से दिवंगत कार्यकर्ताओं की स्मृति में पौधरोपण कार्यक्रम को सराहनीय पहल बताया. उन्होंने कहा कि महानगर अंतर्गत निवास करने वाले वैसे कार्यकर्ता जो कोरोना के दूसरी लहर में हमारा साथ छोड़ गए. उन सभी की याद में पौधारोपण कर दिवंगत आत्मा के लिए शांति की प्रार्थना की गई. कार्यकर्ताओं ने सभी पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया.
इन कार्यकर्ताओं की स्मृति में हुआ पौधरोपण
लक्ष्मण गिलुआ (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष), अनिर्वान राय (सोनारी मंडल), रेखा राम साहू (सोनारी मंडल), विजय कु. सिंह (घाघीडीह मंडल), रामप्रकाश यादव (परसुडीह मंडल), टाबलू किस्फोटा (सीतारामडेरा मंडल), प्रदीप अग्रवाल (जुगसलाई मंडल), रितेश केडिया (जुगसलाई मंडल), एम कृष्णा राजू (कदमा मंडल)और रेख राम (बारीडीह मंडल).
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव, संजीव सिंह, मिथिलेश सिंह यादव, भूपेंद्र सिंह, बारीडीह मंडल अध्यक्ष संतोष ठाकुर, उमेश पांडेय, अमिताभ सेनापति, प्रदीप मुखर्जी, अमरजीत सिंह राजा, कुमार अभिषेक, सन्नी संघी, कंचन दत्ता, निर्मल गोप, सुमित श्रीवास्तव, अभिषेक डे, समर झा और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.