जमशेदपुर: कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पूरे प्रदेश में जरूरतमंदों के बीच मास्क और सेनेटाइजर का वितरण कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को भाजयुमो जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने पूर्वी विधानसभा के बारीडीह मंडल अंतर्गत बागुनहातु चौक पर मास्क का वितरण किया.
अभियान में जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री गुंजन यादव शामिल हुए. मास्क का वितरण चौक के दुकानदार, ऑटो चालक समेत स्थानीय निवासियों के बीच किया गया. अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए मास्क का वितरण किया.
सांसद विद्युत महतो ने कहा कि कोरोना संकट से हम सभी संघर्ष कर रहे हैं. पूरे प्रदेश समेत जमशेदपुर में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या चिंताजनक है. ऐसी स्थिति में सुरक्षित रहने के लिए मास्क अति उपयोगी और बचाव का एकमात्र उपचार है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजयुमो महानगर कमिटी द्वारा बड़े पैमाने पर जरूरतमंदों के बीच मास्क वितरण का कार्यक्रम सराहनीय है.
पढ़ें:गणेश हांसदा की शहादत बेकार नहीं जाएगी, चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा: डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी
उपस्थित भाजपा महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जमशेदपुर सहित पूरे प्रदेश में सेवा और समर्पण भाव से उदाहरण प्रस्तुत किया है. वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल के दौरान युवा कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद लोगों तक निरंतर मदद पहुंचाया है. वहीं, भाजयुमो महानगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आदेश और सांसद विद्युत वरण महतो के सौजन्य से जरूरतमंदों के बीच मास्क का वितरण किया जा रहा है. पूरे प्रदेश में भाजयुमो ने बड़े लक्ष्य को केंद्र में रखकर लगभग 10 लाख मास्क वितरण का बीड़ा उठाया है.