जमशेदपुर: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर भाजयुमो गोलमुरी मंडल ने गोलमुरी क्षेत्र के 51 ऑटो चालकों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया. बुधवार को भाजयुमो गोलमुरी अध्यक्ष अमिश अग्रवाल के नेतृत्व में गोलमुरी मेन रोड स्थित पार्टी कार्यालय के समक्ष गोलमुरी और टिनप्लेट चौक के जरूरतमंद ऑटो चालकों को राशन सामग्री भेंट की गई.
ये भी पढ़ें: आर्मी जवान से डॉन बना था कुणाल सिंह, माओवादियों से रहा है संबंध
इस कार्यक्रम में भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार शामिल हुए. इस दौरान ऑटो चालकों को राशन सामग्री दी गई. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पूर्वी क्षेत्र के भाजयुमो मंडलाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों के लिए मंगलवार को राशन सामग्री सुपुर्द की गई है. इस दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. इस दौरान मुख्यरूप से जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रोबीर चटर्जी राणा, अमिश अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, अशोक सामंत, प्रेम झा, लक्ष्मण बेहरा, बच्चा बाबू, बिनोद गुप्ता, पंकज शर्मा, संतोष वुटा और अन्य उपस्थित थे.