जमशेदपुरः भारतीय जनता पार्टी ने सत्ताधारी पार्टियों की ओर से बाबूलाल मरांडी को प्रतिपक्ष के नेता का दर्जा नहीं देने के खिलाफ राज्य भर में आंदोलन शुरू किया है. इसी के तहत जमशेदपुर में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया.
और पढ़ें- आरयू सिंडिकेट की बैठक में बीएड कॉलेजों को मिली मान्यता, राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा प्रस्ताव
भाजपाइयों ने इसके खिलाफ रैली निकाली, जो साकची गोलचक्कर पहुंच कर प्रदर्शन में तब्दील हो गई. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका और जोरदार नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश कमिटी के निर्णय के तहत यह आंदोलन किया जा रहा है. साथ ही कहा कि राज्य सरकार प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी से डरी हुई है. क्योंकि बाबूलाल मरांडी साफ छवि के नेता हैं और उनके कारण राज्य सरकार अपने घोटालों को अंजाम नहीं दे पाएगी. इसी के कारण जबरन उन्हें प्रतिपक्ष के नेता मानने को तैयार नहीं है. भाजपाइयों ने राज्य सरकार के इशारे पर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो की ओर से बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं देने के विरोध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुर्दाबाद के नारे लगाए.