ETV Bharat / state

Shastri Nagar Violence: बीजेपी ने जिला प्रशासन पर निशाना साधा, भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुई कार्रवाई को बताया दुर्भाग्यपूर्ण - शास्त्रीनगर हिंसा को लेकर बीजेपी

जमशेदपुर में शास्त्रीनगर हिंसा को लेकर बीजेपी ने जिला प्रशासन पर निशाना साधा है. जमशेदपुर में दीपक प्रकाश मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये मामला प्रशासन की देन है. इसके अलावा उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुई कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण और विद्वेष से प्रेरित करार दिया है.

BJP targets district administration over Shastri Nagar violence in Jamshedpur
जमशेदपुर में शास्त्रीनगर हिंसा को लेकर भाजपा ने जिला प्रशासन पर साधा निशाना
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 7:40 AM IST

देखें वीडियो

जमशेदपुरः शहर में कदमा के शास्त्रीनगर हिंसा के मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुई कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण और विद्वेष से प्रेरित बताया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि सरकार का खुफिया विभाग भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर लगी हुई है. इतनी बड़ी घटना पर प्रशासन को पूर्व में जानकारी ना होना, दर्शाता है कि खुफिया विभाग का उपयोग सिर्फ पॉलिटिकल एक्टिविस्ट के लिए किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- Jamshedpur Violence: जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवा बंद, डीसी और एसएसपी ने लोगों से की शांति की अपील

दीपक प्रकाश ने जिला प्रशासन पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा नेता अभय सिंह से पुलिस द्वारा जेल में मिलने नहीं दिए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या बताया. उन्होंने कहा कि डेढ़ घंटे खड़े रहने के बाद वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी के निर्देश पर मिलने नहीं दिया गया. दीपक प्रकाश ने कहा कि राष्ट्रवादी दल से जुड़े भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जिस प्रकार से बिना वारंट के और दरवाजा तोड़कर गिरफ्तार कर जेल भेजा है, उसमें राजनीतिक विद्वेष और षड्यंत्र की झलक नजर आ रही है.

भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा समेत कई कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को भी उन्होंने अनुचित बताते हुए कहा कि पुलिस द्वारा लगाई गयी धारा और एफआईआर में कोई सामंजस्य नहीं है, धाराओं का एफआईआर में कोई आधार ही नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंड प्रदेश इकाई समेत जमशेदपुर महानगर अपने एक-एक कार्यकर्ता के साथ हरसंभव मदद और हर समय उनके लिए खड़ी है. इसको लेकर वकीलों से भी बात की जा रही है, लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने के लिए भाजपा का संघर्ष यूं ही जारी रहेगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के बदले अपराधियों को पकड़ने में जिला प्रशासन इतनी तत्पर रहती तो आज आम जनता भी खुश होती और सराहना करती.

जमशेदपुर में बीजेपी की बैठक हुई. इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, देवेंद्र सिंह, रामबाबू तिवारी, दिनेश कुमार, कुलवंत सिंह बंटी, भरत सिंह, डॉ. राजीव, जटाशंकर पांडेय समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इसके बाद भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अभय सिंह एवं पूर्व जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा एवं कार्यकर्ता किशन सिंह के घर जाकर उनके परिवारजनों से मुलाकात की.

क्या है मामलाः शहर में कदमा शास्त्रीनगर के रोड नंबर तीन में 8 अप्रैल शनिवार को हुए महावीरी झंडे की रस्सी में प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा मिला था. शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 स्थित जटाधारी हनुमान मंदिर के चौक पर झंडे के बांस में बंधे मांस के टुकड़े से दो पक्षों में तनाव की स्थिति बन गयी. इसके बाद रविवार 9 अप्रैल की देर शाम तक इसने हिंसक रूप ले लिया. इस हिंसा और आगजनी में कई वाहन क्षतिग्रस्त कर दुकानों में आग लगा दी गई. इस झड़प में 2 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. हिंसा को देखते प्रशासन ने हुए कदमा शास्त्रीनगर में धारा 144 लागू कर दी और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीजेपी नेता समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें इस मामले में कुल गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 69 हो गयी.

देखें वीडियो

जमशेदपुरः शहर में कदमा के शास्त्रीनगर हिंसा के मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुई कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण और विद्वेष से प्रेरित बताया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि सरकार का खुफिया विभाग भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर लगी हुई है. इतनी बड़ी घटना पर प्रशासन को पूर्व में जानकारी ना होना, दर्शाता है कि खुफिया विभाग का उपयोग सिर्फ पॉलिटिकल एक्टिविस्ट के लिए किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- Jamshedpur Violence: जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवा बंद, डीसी और एसएसपी ने लोगों से की शांति की अपील

दीपक प्रकाश ने जिला प्रशासन पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा नेता अभय सिंह से पुलिस द्वारा जेल में मिलने नहीं दिए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या बताया. उन्होंने कहा कि डेढ़ घंटे खड़े रहने के बाद वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी के निर्देश पर मिलने नहीं दिया गया. दीपक प्रकाश ने कहा कि राष्ट्रवादी दल से जुड़े भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जिस प्रकार से बिना वारंट के और दरवाजा तोड़कर गिरफ्तार कर जेल भेजा है, उसमें राजनीतिक विद्वेष और षड्यंत्र की झलक नजर आ रही है.

भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा समेत कई कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को भी उन्होंने अनुचित बताते हुए कहा कि पुलिस द्वारा लगाई गयी धारा और एफआईआर में कोई सामंजस्य नहीं है, धाराओं का एफआईआर में कोई आधार ही नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंड प्रदेश इकाई समेत जमशेदपुर महानगर अपने एक-एक कार्यकर्ता के साथ हरसंभव मदद और हर समय उनके लिए खड़ी है. इसको लेकर वकीलों से भी बात की जा रही है, लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने के लिए भाजपा का संघर्ष यूं ही जारी रहेगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के बदले अपराधियों को पकड़ने में जिला प्रशासन इतनी तत्पर रहती तो आज आम जनता भी खुश होती और सराहना करती.

जमशेदपुर में बीजेपी की बैठक हुई. इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, देवेंद्र सिंह, रामबाबू तिवारी, दिनेश कुमार, कुलवंत सिंह बंटी, भरत सिंह, डॉ. राजीव, जटाशंकर पांडेय समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इसके बाद भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अभय सिंह एवं पूर्व जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा एवं कार्यकर्ता किशन सिंह के घर जाकर उनके परिवारजनों से मुलाकात की.

क्या है मामलाः शहर में कदमा शास्त्रीनगर के रोड नंबर तीन में 8 अप्रैल शनिवार को हुए महावीरी झंडे की रस्सी में प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा मिला था. शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 स्थित जटाधारी हनुमान मंदिर के चौक पर झंडे के बांस में बंधे मांस के टुकड़े से दो पक्षों में तनाव की स्थिति बन गयी. इसके बाद रविवार 9 अप्रैल की देर शाम तक इसने हिंसक रूप ले लिया. इस हिंसा और आगजनी में कई वाहन क्षतिग्रस्त कर दुकानों में आग लगा दी गई. इस झड़प में 2 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. हिंसा को देखते प्रशासन ने हुए कदमा शास्त्रीनगर में धारा 144 लागू कर दी और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीजेपी नेता समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें इस मामले में कुल गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 69 हो गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.