जमशेदपुरः झारखंड में हेमंत सरकार का एक साल पूरा होने पर मंगलवार को वर्षगांठ मनाई जा रही है. रांची के मोरहाबादी मैदान में दोपहर से मुख्य समारोह आयोजित हो रहा है. सरकार की ओर से तोहफों की बरसात करने के दावे किए जा रहे हैं. इन सबके बीच राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने राज्य सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है.
बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया से सरकार के एक साल पर उनकी नाकामियां गिनाने का अभियान छेड़ रखा है. प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने राज्य मंत्रिपरिषद को एकवर्ष पूर्ण करने पर बधाई दी. इसके साथ ही नसीहत दे डाली कि आगामी वर्ष 2021 भी 2020 की तरह असफलताओं और घोषणाओं पर यू-टर्न का वर्ष न रहे.
किसानों की स्थिति चिंताजनक
प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने मंगलवार सुबह सनसनी फैलाते हुए ताबड़तोड़ कई ट्वीट किए और हेमंत सरकार के विभिन्न मोर्चों पर असफलताओं को गिनाया. भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने लॉ एंड ऑर्डर, विकास योजनाएं, रोजगार, किसान, ट्रांसफर पोस्टिंग, उच्च शिक्षा समेत विभिन्न मोर्चों पर राज्य सरकार की असफलताओं को गिनाया. एक साल यू-टर्न बेमिसाल हैशटैग के साथ भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने राज्य में किसानों की स्थिति को चिंताजनक बताया.
इसे भी पढ़ें- देर रात मोरहाबादी मैदान पहुंचकर सीएम ने लिया तैयारियों का जायजा, गरीबों के बीच बांटे कंबल
प्रतिभाशाली युवाओं के साथ क्रूर मजाक
कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि कृषि आशीर्वाद योजना बंद है और ऋण माफी के वादों की एक चौथाई पूर्ति के लिए देर से कवायदें शुरू हुईं हैं. छठी जेपीएससी को लेकर भी महागठबंधन सरकार की मंशा और इच्छाशक्ति पर सवाल उठाते हुए भाजपा ने इसे प्रतिभाशाली युवाओं के संग क्रूर मजाक बताया.
उन्होंने कहा कि सीएम जब विपक्ष में थे तो छठी जेपीएससी परीक्षा में गलतियां दिखतीं थी, सीएम बनते ही सब गलतियां सही हो गईं. राज्य की 300 एमबीबीएस सीटों पर ग्रहण, ओरिएंट क्राफ्ट सरीखे बड़ी कंपनियों का पलायन, जमशेदपुर से मेडिका जैसे बड़े अस्पतालों का बंद होना, अनुबंध कर्मियों की सेवाएं समाप्त करने जैसे विषयों पर भी बीजेपी ने सरकार को घेरा.
भ्रष्टाचार को प्रोत्साहित करने का आरोप
भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि राज्य में दुबारा से नक्सलियों की चांदी हो गई है, जिस पर पिछली सरकार ने जबरदस्त नियंत्रण रखा था. विभिन्न विभागों में 3 हजार रिकॉर्ड ट्रांसफर-पोस्टिंग के मुद्दे पर भी भाजपा ने भ्रष्टाचार को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाया. महिला सुरक्षा के मसले पर भी भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि यह अत्यंत गंभीर मसला है कि महज एक वर्ष राज्य में 1,400 दुष्कर्म के वारदात दर्ज हुए हैं. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के सानिध्य में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 'मजबूर' सीएम बन चुके हैं.