ETV Bharat / state

पूर्व सीएम रघुवर दास ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित, जमशेदपुर की श्रेया और नायसा ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में योगासन में जीता सिल्वर - जमशेदपुर की श्रेया भट्टाचार्य

जमशेदपुर में बीजेपी नेता सह पूर्व सीएम रघुवर दास ने (Raghubar Das congratulated players) खेलो इंडिया यूथ गेम्स में योगासन में रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी. साथ ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उनको आमंत्रित भी किया.

BJP leader Raghubar Das congratulated players won silver medals in Yoga in Khelo India Youth Games
जमशेदपुर
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 8:49 PM IST

जमशेदपुरः हरियाणा के पंचकुला में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में (Khelo India Youth Games) योगासन आर्टिस्टिक में जमशेदपुर की श्रेया भट्टाचार्य और नायसा सरकार ने रजत पदक जीतकर (players won silver medal in Yoga) लौहनगरी का मान बढ़ाया. पदक जीतने के बाद दोनों जमशेदपुर पहुंची और अपने कोच प्रज्ञा पारोमीता चक्रवर्ती के साथ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की.

इसे भी पढ़ें- 4th खेलो इंडिया गेम्स एथलेटिक्स स्पर्धा में झारखंड का बेहतर प्रदर्शन, अंतिम दिन बेटियों ने जीता 2 स्वर्ण पदक

शनिवार को एग्रिको स्थित आवासीय कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विजयी प्रतिभागियों का खुले मन से स्वागत किया और दोनों को मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योगासन में चयनित जमशेदपुर की दोनों बेटियों ने पंचकुला में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में रजत पदक जीतकर झारखंड का मान पूरे देश में बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं, हमें इन बच्चियों पर गर्व है.

BJP leader Raghubar Das congratulated players won silver medals in Yoga in Khelo India Youth Games
खिलाड़ियों को मिठाई खिलाते पूर्व सीएम रघुवर दास

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय योग पद्धति को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए वर्ष 2014 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पहल की. जिसके बाद 21 जून 2015 को पहली बार 170 से अधिक देशों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी योग को पहली बार शामिल किया गया और पहली बार में ही झारखंड की बेटियों ने रजत पदक जीतकर सभी को गौरवान्वित किया है. बीजेपी नेता रघुवर दास ने आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए उन्हें आमंत्रित करते हुए दोनों विजयी प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया और भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत-लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया.


कोच प्रज्ञा पारोमीता चक्रवर्ती ने भी पूर्व सीएम रघुवर दास के प्रति आभार जताते हुए कहा कि खेल के प्रति उनकी भावना हमेशा से प्रेरित करती है. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में झारखंड राज्य की ओर से ठोस प्रबंध ना करने पर निराशा जताते हुए कहा कि अन्य राज्यों की सरकार ने अपने बच्चों से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित किया. जिसका परिणाम रहा कि उन राज्यों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किए. लेकिन हमें राज्य सरकार की ओर से आशा अनुरूप सहयोग नहीं मिला. उन्होंने आगामी प्रतियोगिता में राज्य सरकार की ओर से आशा अनुरूप सहयोग मिलने की आशा जताई. इस दौरान साईं गुरुकुल इंस्टिट्यूट के अरूप मजूमदार, भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी, भाजपा जिला महामंत्री राकेश सिंह, प्रेम झा, गौतम प्रसाद व अन्य मौजूद रहे.

जमशेदपुरः हरियाणा के पंचकुला में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में (Khelo India Youth Games) योगासन आर्टिस्टिक में जमशेदपुर की श्रेया भट्टाचार्य और नायसा सरकार ने रजत पदक जीतकर (players won silver medal in Yoga) लौहनगरी का मान बढ़ाया. पदक जीतने के बाद दोनों जमशेदपुर पहुंची और अपने कोच प्रज्ञा पारोमीता चक्रवर्ती के साथ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की.

इसे भी पढ़ें- 4th खेलो इंडिया गेम्स एथलेटिक्स स्पर्धा में झारखंड का बेहतर प्रदर्शन, अंतिम दिन बेटियों ने जीता 2 स्वर्ण पदक

शनिवार को एग्रिको स्थित आवासीय कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विजयी प्रतिभागियों का खुले मन से स्वागत किया और दोनों को मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योगासन में चयनित जमशेदपुर की दोनों बेटियों ने पंचकुला में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में रजत पदक जीतकर झारखंड का मान पूरे देश में बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं, हमें इन बच्चियों पर गर्व है.

BJP leader Raghubar Das congratulated players won silver medals in Yoga in Khelo India Youth Games
खिलाड़ियों को मिठाई खिलाते पूर्व सीएम रघुवर दास

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय योग पद्धति को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए वर्ष 2014 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पहल की. जिसके बाद 21 जून 2015 को पहली बार 170 से अधिक देशों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी योग को पहली बार शामिल किया गया और पहली बार में ही झारखंड की बेटियों ने रजत पदक जीतकर सभी को गौरवान्वित किया है. बीजेपी नेता रघुवर दास ने आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए उन्हें आमंत्रित करते हुए दोनों विजयी प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया और भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत-लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया.


कोच प्रज्ञा पारोमीता चक्रवर्ती ने भी पूर्व सीएम रघुवर दास के प्रति आभार जताते हुए कहा कि खेल के प्रति उनकी भावना हमेशा से प्रेरित करती है. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में झारखंड राज्य की ओर से ठोस प्रबंध ना करने पर निराशा जताते हुए कहा कि अन्य राज्यों की सरकार ने अपने बच्चों से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित किया. जिसका परिणाम रहा कि उन राज्यों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किए. लेकिन हमें राज्य सरकार की ओर से आशा अनुरूप सहयोग नहीं मिला. उन्होंने आगामी प्रतियोगिता में राज्य सरकार की ओर से आशा अनुरूप सहयोग मिलने की आशा जताई. इस दौरान साईं गुरुकुल इंस्टिट्यूट के अरूप मजूमदार, भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी, भाजपा जिला महामंत्री राकेश सिंह, प्रेम झा, गौतम प्रसाद व अन्य मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.