जमशेदपुरः कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में हिंसक झड़प के बाद जिला प्रशासन के द्वारा भाजपा और विहिप के नेताओं को गिरफ्तार किये जाने के मामले ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है. इस मामले में भाजपा नेता अभय सिंह सहित अन्य विहिप नेताओ को रिहा करने की मांग को लेकर भाजपा महानगर कमेटी ने जिला मुख्यालय के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ेंः Jamshedpur News: जेल में बंद अभय सिंह से मिलने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग
इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश भी मौजूद रहे. सांसद विद्युतवरण महतो भी धरने मे शामिल हुए, तमाम भाजपा नेताओं ने एक स्वर में पुलिसिया कार्रवाई का विरोध किया. इस दौरान हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी गई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार के दवाब में जिला प्रशाशन ने निर्दोष लोगों को जेल भेजा है. जबकि दोषी बाहर घूम रहे हैं. राष्ट्रवादी नेताओं को राज्य सरकार के दबाव में जेल भेजा गया है. आज इस धरने के माध्यम से एक विशाल आंदोलन की शुरुआत की गई है.
उन्होने कहा कि जिला प्रशासन इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए अभय सिंह सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओ को जब तक बिना शर्त रिहा नहीं करती है तब तक यह अंदोलन चलता रहेगा. इस क्रम में 11 मई को घाटशिला और 12 मई को सरायकेला में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में विशाल धरना दिया जायेगा. दीपक प्रकाश ने कहा कि यह आंदोलन अब केवल जमशेदपुर का नहीं हैं बल्कि अन्याय के खिलाफ अब यह आंदोलन राज्य भर में लड़ा जायेगा और आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक निर्दोषों को रिहा नहीं किया जाता है.