जमशेदपुर: जुगसलाई विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव लड़ने वाले मुची राम बाउरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद किसानों की समस्या दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. चुनाव में प्रत्याशी नहीं, बल्कि पार्टी का कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है.
खेत में सिंचाई पहुंचाना पहली प्राथमिकता
जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के जुलाई विधानसभा सीट से ग्रामीण परिवेश में रहने वाले भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुची राम बाउरी भाजपा की टिकट से पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वे किसान परिवार से हैं और आज किसानों की सबसे बड़ी समस्या खेत में सिंचाई की है, जिसे चुनाव जीतने के बाद दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
ये भी पढ़ें-CPI ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले किसानों को पेंशन का ऐलान
भाजपा में कार्यकर्ताओं की है फौज
बाउरी ने कहा कि उन्होंने संगठन से जुड़कर कई कार्य किए हैं. जिसके कारण चुनाव में उनके लिए कोई चुनौती नहीं है. भाजपा में कार्यकर्ताओं की फौज है जो हर मुश्किल को आसान कर देते हैं और उन्हीं की बदौलत हर नेता चुनाव जीतते हैं. मुची राम ने अपने विधानसभा की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए कहा कि पंचायत और निकाय दोनों तरह का परिवेश विधानसभा में है और वह संगठन से जुड़कर दोनों परिवेश में काम कर चुके हैं. इसलिए उन्हें जनता के साथ समन्वय स्थापित करने में कोई असुविधा नहीं होगी.