जमशेदपुर: झारखंड में तीसरे चरण का मतदान 12 मई को होना है. जिसे लेकर एनडीए के बीजेपी उम्मीदवार विद्युत वरण महतो ने बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के चाकुलिया प्रखंड के कई गांवों का चुनावी दौरा किया. उन्होंने मतदाताओं से बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की. कई गांवों में गाजे-बाजे के साथ पथ यात्रा निकाली गई.
बीजेपी उम्मीदवार विद्युत वरण महतो ने कहा कि नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिये भाजपा को वोट दें और देश को मजबूत बनाने में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में काफी विकास हुए हैं. विद्युत वरण महतो ने कुलिया के माटियाबांधी, गंगा, बालियागुड़ी, घाघरा, सहित कई गांवों में जनसम्पर्क अभियान चलाया. वहीं, इस मौके पर मंडल अध्यक्ष शतदल महतो, प्रखंड जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरेश सिंह, सुशील शर्मा, दिनेश सिंह, जगन्नाथ महतो शामिल थे.
ये भी पढ़ें- जयंत सिन्हा दूसरी बार हैं चुनावी मैदान में, जानिए उनकी पूरी प्रोफाइल
बता दें कि जमशेदपुर में इसबार मुकाबला एनडीए के बीजेपी उम्मीदवार विद्युत वरण महतो और महागठबंधन के झामुमो उम्मीदवार चंपई सोरेन के बीच मानी जा रही है. दोनों उम्मीदवार जोर-शोर से जनसम्पर्क अभियान चला रहे हैं. जिससे मतदाताओं को अपने पक्ष में कर सकें.