जमशेदपुरः भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर भाजपा ने यहां अस्थायी छठ घाट का निर्माण प्रारंभ करा दिया है. बुधवार को जमशेदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अस्थायी छठ घाट का निर्माण कराया गया.
बुधवार को जिन थाना क्षेत्र में निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ उनमें बर्मामाइंस मंडल के टेल्को ग्वाला बस्ती पार्क में घाट, गोलमुरी मंडल के शैफाली रोड, पुराना केबुल टाउन, आनंदनगर में सामुदायिक भवन के बगल में, ढाला रोड, टिनप्लेट मद्रासी क्लब के सामने, लोहार लाइन गोलमुरी, अस्पताल रोड, टिनप्लेट, न्यू केबुल टाउन, सी टाइप फ्लैट के शामिल हैं. इसके अतिरिक्त सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको ओल्ड दुर्गापूजा मैदान, झूला मैदान, 10 नंबर बस्ती, विद्या ज्योति स्कूल, 10 नंबर बस्ती, ब्राह्मणी रोड लंबा मैदान, डीएस ट्यूब बारीडीह कॉलोनी, बारीडीह बस्ती हरि मंदिर मैदान, बारीडीह बस्ती शांतिनगर शिव मंदिर के समीप पांडेयजी के घर के पास एवं बारीडीह डिस्पेंसरी के पीछे अस्थायी छठ घाट निर्माण शामिल है.
महानगर अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
विभिन्न छठ घाट का निरीक्षण करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि व्रतधारियों के सुविधा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के मार्गदर्शन में भाजपा द्वारा अस्थायी छठ घाट का निर्माण कराया जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान कई बस्तियों व कॉलोनी में स्थायी छठ घाट का निर्माण कराया गया था. उन सभी छठ घाट के साथ अस्थायी छठ घाट बन जाने से छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी. छठ घाट के निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे जिला महामंत्री राकेश सिंह ने कहा कि घर के समीप छठ घाट बन जाने से नदी, तालाब व लेक में होने वाली भीड़ से बचाव होगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के स्पष्ट गाइडलाइन न होने के कारण निर्माण कार्य में देरी हुई. भाजपा ने अपील की है कि, जिन क्षेत्रों में अस्थायी छठ घाट निर्माण हो रहा है उन क्षेत्रों के व्रतधारी कोविड-19 के निर्देशों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य दें.