जमशेदपुरः भारतीय जनतंत्र मोर्चा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की ओर से विधानसभा संयोजक मुकुल मिश्रा के नेतृत्व में उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें मानगो की जलापूर्ति की समस्या और यातायात से संबंधित समस्या से अवगत कराया गया और जल्द समाधान निकालने की मांग की गई.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: थाना प्रभारी का किया गया पुतला दहन, आरोपियों को पनाह देने का आरोप
पेयजल आपूर्ति विभाग का उदासीन रवैया
ज्ञापन में कहा गया कि पूरे मानगो क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति विभाग के उदासीन रवैये और लापरवाही के कारण मानगो के आम नागरिकों को पेयजल से संबंधित कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि अभी और गर्मी का असर पड़ना है. फिलहाल मानगों के हिल व्यू कॉलोनी, रिपीट कॉलोनी, विश्वकर्मा पथ लाइन, राजेंद्र कॉलोनी, रामकृष्ण कॉलोनी, सिद्धू कानू बस्ती सहित अन्य कई मोहल्लों में विगत कुछ दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. ऐसी स्थिति किसी न किसी क्षेत्र में हमेशा बनी रहती है. इससे मानगो के निवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. उपायुक्त महोदय से मांग की गई कि वे स्वयं अपने स्तर से प्रयास कर पेयजल आपूर्ति विभाग से मानगो निवासियों के बीच नियमित पेयजल आपूर्ति और मानगो वासियों को पेयजल की कठिनाई से मुक्ति दिलाने का प्रयास करें.
सड़क के किनारे अतिक्रमण
वहीं भाजमो नेताओं ने कहां की पारडीह से शहर आने के लिए और पारडीह जाने के लिए न्यू पुलिया रोड का उपयोग करने वाले को इस सड़क के किनारे अतिक्रमण के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. समय-समय पर जिस प्रकार मानगो गोलचक्कर से डिमना चौक और रोड किनारे का अतिक्रमण हटाया जाता है, उसी तरह जनहित के लिए मानगो गोल चक्कर से चेपा पुल तक रोड किनारे अतिक्रमण को मुक्त करा कर लोगों का आवागमन सुगम किया जाए.