जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में हुई हिंसक झड़प के बाद जिला प्रशासन सोशल नेटवर्किंग के मामले मे काफी सर्तक हो गया. इसी के तहत दो दिन पहले बिष्टुपुर पुलिस ने एक विशेष पक्ष के नाम से बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप के मामले मे धातकीडीह के तीन युवकों को जेल भेजा था. वहीं अब उनके समर्थन में जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के विधायक सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा उतर गई है. उसी के तहत शनिवार को पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिला संयोजक मुकुल मिश्रा के नेतृत्व में धातकीडीह पहुंचा और आरोपी युवकों के परिवार से मिलकर हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया.
बस्ती के लोगों के साथ की बैठकः वहीं इसको लेकर धातकीडीह के ठक्कर बप्पा क्लब में भारतीय जनतंत्र मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने बैठक की. जहां जेल भेजे गए तीनों युवकों के परिजन के साथ बस्ती वासी पहुंचे थे. इस दौरान बस्ती के लोगों ने भाजमो के प्रतिनिधिमंडल को बताया कि पुलिस यहां से तीनों को यह कहकर ले गई थी कि तीनों से पूछताछ के बाद छोड़ दिया जाएगा, लेकिन बाद में पता चला कि तीनों को जेल भेज दिया गया है. बस्ती के लोगों ने बताया कि इनमें एक युवक के पिता नहीं हैं और उनके पास केस लड़ने के पैसे भी नहीं हैं. वहीं जेल जाने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस दौरान पकड़े गए युवकों के साथ मारपीट भी की गई.
कानूनी लड़ाई में सहयोग करने का दिया अश्वासनः वहीं बस्ती पहुंचे भारतीय जनतंत्र मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा की है. प्रतिनिधिमंडल ने बस्ती के लोगों को आश्वासन दिया कि वह उनकी लड़ाई में हर संभव मदद करेंगे और पूरी घटना की रिपोर्ट बनाकर जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के विधायक सरयू राय को सौंपेंगे, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके.