जमशेदपुर: हितकू पंचायत के जोड़ाडीह गांव के कई ग्रामीणों को बिजली विभाग ने बिना कनेक्शन के ही बिल थमा दिया है. यही नहीं कई ग्रामीणों को तो इतना बिजली का बिल दे दिया गया है कि जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर सकते हैं.
इन लोगों का बिल 25,000 से लेकर 55,000 तक आया है. इसके साथ ही विभाग ने बकाया राशि को लेकर उन्हें नोटिस भी भेज दिया है. नोटिस में साफ तौर पर कहा गया है कि 55 दिनों के अंदर बकाया बिल जमा नहीं किया जाता है तो इंडियन इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 की धारा 56 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, बिजली विभाग के नोटिस से परेशान होकर जोड़ाडीह की कई ग्रामीण महिलाएं करनडीह स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंचीं और वहां पर मौजूद बिजली विभाग के अधिकारी को जानकारी दी.
हालांकि, बिजली विभाग के अधिकारी ने उनके आवेदन को लेते हुए आश्वस्त किया है कि उनकी समस्या का समाधान शीघ्र हो जाएगा. इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारी प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि जोराडीह में बिना कनेक्शन के बिजली बिल आना और अधिक बिजली बिल की शिकायत ग्रामीणों ने की है. उनकी शिकायत को लेकर विभाग गंभीर है और जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा.