ETV Bharat / state

जमशेदपुर में भोजपुरी नाइट का आयोजन, अभिनेता खेसारीलाल यादव ने लगाए ठुमके

जमशेदपुर में खेसारी नाइट का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य भोजपुरी इंडस्ट्री को लोकप्रिय बनाना था. भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल ने इस मौके पर गानों पर खूब ठुमके लगाए.

Bhojpuri Night organized in Jamshedpur
Bhojpuri Night organized in Jamshedpur
author img

By

Published : May 26, 2023, 8:26 AM IST

Updated : May 26, 2023, 8:51 AM IST

देखें वीडियो

जमशेदपुरः भोजपुरी भाषा, फिल्म और गानों के विकास के लिए शुरू हुआ सारेगामा खेसारी नाइट का कारवां जमशेदपुर पहुंचा. यहां भोजपुरी अभिनेता और ट्रेंडिंग मशीन के नाम से मशहूर खेसारी लाल यादव ने दर्शकों को अपने गानों पर झूमने को मजबूर कर दिया. सारेगामा खेसारी नाइट में खेसारीलाल यादव भी झूमकर नाचे और वहां मौजूद अपने फैंस को भी खूब नचाया. इससे पहले यहां उन्होंने अपना नया रिलीज हुआ गाना 'मुरब्बा' का भी प्रमोशन किया और कहा कि दर्शकों के प्यार और आशीर्वाद ने हमें आज इस मुकाम तक पहुंचाया है. उम्मीद है हमारे नए गाने को भी खूब सफल बनाएंगे.

मौके पर खेसारीलाल यादव ने सारेगामा खेसारी नाइट की भी सराहना की और झारखंड के शहर जमशेदपुर को लेकर कहा कि जमशेदपुर जितनी खूबसूरत जगह है, उतने ही प्यारे लोग हैं यहां. अगर देखा जाए तो फिल्मों के शूटिंग के लिहाज से यह जगह परफेक्ट है और यहां की प्राकृतिक छटा इस जगह को फिल्म सिटी जैसा अहसास कराती है. यहां जल, जंगल, जमीन, नाली, सड़क, खूबसूरत आसमान, वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जैसी हर वो चीज है, जो फिल्म सिटी में होनी चाहिए. बस जरूरत है कि यहां सरकार से फिल्म मेकिंग के लिए थोड़ी मदद मिल जाए. फिर इस शहर से भी अच्छी फिल्में बनकर निकलेंगी और दुनिया में इस लोकेशन को देखा जाएगा. इसके साथ ही यह स्थानीय कलाकारों और तकनीशियनों के साथ अन्य लोगों के लिए रोजगार का भी सृजन करेगा. यहां की आबो हवा हम फिल्मकारों को खूब लुभाती है.

वहीं, मशहूर म्यूजिक कंपनी सारेगामा, हम भोजपुरी के बिजनेस हेड ने बताया कि सारेगामा खेसारी नाईट की परिकल्पना भोजपुरी भाषा, भोजपुरी फिल्में और भोजपुरी गानों के विकास से जुड़ी हुई है। इस नाईट का जमशेदपुर में आयोजन के पीछे हमारा मुख्य उद्देश्य भोजपुरी भाषा, गानों और फिल्मों को आगे बढ़ना व झारखंड में फिल्मो के प्रति जागरूकता लाने का है। बस थोड़ी मदद यहाँ सरकार से चाहिए। इसका आयोजन हर शहर में होगा। उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा कि पबों में, डिस्को में, हिंदी और पंजाबी के साथ दूसरे गाने बजते हैं और लोग उस पर थिरकते नजर आते हैं। जबकि हमारी भोजपुरी आज दुनिया भर में सबसे अधिक सुनी जाती है। लेकिन फिर भी हम पीछे हैं, क्योंकि हम अपनी भाषा को सही जगहों पर प्रमोट नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए हमने इसकी शुरुआत की है

देखें वीडियो

जमशेदपुरः भोजपुरी भाषा, फिल्म और गानों के विकास के लिए शुरू हुआ सारेगामा खेसारी नाइट का कारवां जमशेदपुर पहुंचा. यहां भोजपुरी अभिनेता और ट्रेंडिंग मशीन के नाम से मशहूर खेसारी लाल यादव ने दर्शकों को अपने गानों पर झूमने को मजबूर कर दिया. सारेगामा खेसारी नाइट में खेसारीलाल यादव भी झूमकर नाचे और वहां मौजूद अपने फैंस को भी खूब नचाया. इससे पहले यहां उन्होंने अपना नया रिलीज हुआ गाना 'मुरब्बा' का भी प्रमोशन किया और कहा कि दर्शकों के प्यार और आशीर्वाद ने हमें आज इस मुकाम तक पहुंचाया है. उम्मीद है हमारे नए गाने को भी खूब सफल बनाएंगे.

मौके पर खेसारीलाल यादव ने सारेगामा खेसारी नाइट की भी सराहना की और झारखंड के शहर जमशेदपुर को लेकर कहा कि जमशेदपुर जितनी खूबसूरत जगह है, उतने ही प्यारे लोग हैं यहां. अगर देखा जाए तो फिल्मों के शूटिंग के लिहाज से यह जगह परफेक्ट है और यहां की प्राकृतिक छटा इस जगह को फिल्म सिटी जैसा अहसास कराती है. यहां जल, जंगल, जमीन, नाली, सड़क, खूबसूरत आसमान, वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जैसी हर वो चीज है, जो फिल्म सिटी में होनी चाहिए. बस जरूरत है कि यहां सरकार से फिल्म मेकिंग के लिए थोड़ी मदद मिल जाए. फिर इस शहर से भी अच्छी फिल्में बनकर निकलेंगी और दुनिया में इस लोकेशन को देखा जाएगा. इसके साथ ही यह स्थानीय कलाकारों और तकनीशियनों के साथ अन्य लोगों के लिए रोजगार का भी सृजन करेगा. यहां की आबो हवा हम फिल्मकारों को खूब लुभाती है.

वहीं, मशहूर म्यूजिक कंपनी सारेगामा, हम भोजपुरी के बिजनेस हेड ने बताया कि सारेगामा खेसारी नाईट की परिकल्पना भोजपुरी भाषा, भोजपुरी फिल्में और भोजपुरी गानों के विकास से जुड़ी हुई है। इस नाईट का जमशेदपुर में आयोजन के पीछे हमारा मुख्य उद्देश्य भोजपुरी भाषा, गानों और फिल्मों को आगे बढ़ना व झारखंड में फिल्मो के प्रति जागरूकता लाने का है। बस थोड़ी मदद यहाँ सरकार से चाहिए। इसका आयोजन हर शहर में होगा। उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा कि पबों में, डिस्को में, हिंदी और पंजाबी के साथ दूसरे गाने बजते हैं और लोग उस पर थिरकते नजर आते हैं। जबकि हमारी भोजपुरी आज दुनिया भर में सबसे अधिक सुनी जाती है। लेकिन फिर भी हम पीछे हैं, क्योंकि हम अपनी भाषा को सही जगहों पर प्रमोट नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए हमने इसकी शुरुआत की है

Last Updated : May 26, 2023, 8:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.