जमशेदपुर: भारतीय जनता महिला मोर्चा की संयोजक ब्यूटी तिवारी के अध्यक्षता में लव जिहाद बढ़ते मामले को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया. पिछले दिनों हरियाण के वल्लभगढ़ में जिस तरीके से दिनदहाड़े परीक्षा देकर लौट रही निकिता तोमर की हत्या कर दी गई. इसके खिलाफ महिला मोर्चा में आक्रोश है.
महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
मोर्चा की संयोजक ब्यूटी तिवारी ने कहा कि आजादी के इतने वर्षों के बाद भी आज तक भारतवर्ष में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर कोई भी कड़ा निर्णय नहीं लिया गया है. जिसके कारण देश की बेटियों के साथ दुष्कर्म और हत्या हो रही है. केंद्र सरकार से भाजमो आग्रह करता है कि जल्द ही महिला सुरक्षा पर बड़ा कदम उठाया जाए और देश की बेटियों को सुरक्षित किया जाए.
इसे भी पढ़ें-राष्ट्रीय अंधापन निवारण अभियान, जिला स्तरीय नेत्र जांच का प्रथम शिविर संपन्न
ये लोग रहे मौजूद
इसमें मुख्य रूप से प्रमोद मिश्रा, धनजी पांडेय, सोनी सिंह, चंदा सिंह, नीतू दुबे, सुश्मिता, संध्या मिश्रा, सीमा सिंह, सुशीला सिंह, कुंती, रंजीता, किरण, लख्खी मुंडा, एन पदमा उपस्थित रहे.