जमशेदपुर: करनडीह स्थित प्रखंड विकास सह अंचल कार्यालय भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण की गति तेज करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में जिला पार्षद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के अलावा अलग अलग पंचायत की मुखिया शामिल रहे.
इसे भी पढे़ं: यास तूफान को लेकर पोटका विधायक ने की प्रखंड स्तरीय बैठक, 26-27 को लोगों से घरों में रहने की अपील
बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान पर चर्चा की गई, साथ ही प्रखंड क्षेत्र में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराने के लिए और प्रयास किए जाने पर बल दिया. जिला परिषद सदस्यों और मुखिया को टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई है.
यास तूफान पर चर्चा
प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीन को लेकर ग्रामीणों में कई तरह की भ्रांतियां हैं, इसे दूर करने की आवश्यकता है, वैक्सीन इस विश्वव्यापी महामारी से बचाव में काफी हद तक सक्षम है, यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है और इसे लेने से किसी तरह की बीमारी या कमजोरी नहीं आती है. उन्होंने बताया कि बैठक में टीकाकरण के अलावा यास तूफान को लेकर भी चर्चा की गई.