धनबादः बीसीसीएल प्रबंधन ने लॉकडाउन के दूसरे चरण को देखते हुए निकट भविष्य के लिए प्लान तैयार किया है. कोयले की मांग में आई कमी के कारण बीसीसीएल ने ओपन कास्ट माइंस के ओवरबर्डेन को हटाने की योजना बनाई है.
इसके तहत बीसीसीएल लॉकडाउन के दौरान अपने ओपन कॉस्ट माइंस की ओबी को हटाने का काम करेगी. ऐसा कोयले की मांग में आई कमी के कारण किया जा रहा है. मतलब माइंस में पड़ी कोयले के ऊपर के मलबे को हटाने का काम बीसीसीएल प्रबंधन करेगी.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत ने कोरोना के जांच में तेजी के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की बातचीत, लॉकडाउन का सख्ती से होगा पालन
लॉकडाउन के बाद जैसे ही कोयले की मांग बढ़ेगी. ओपन कास्ट माइंस में कोयले का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा. बीसीसीएल के कोयले का स्टॉक फिलहाल करीब 25 लाख टन है. लगातार उत्पादन करने से कोयले के स्टॉक में वृद्धि होने से परेशानी का सबब बन सकती है. बीसीसीएल फायर जोन में है. गर्मी के कारण वातावरण में कोयले के स्टॉक में अनहोनी की संभावना देखते हुए कंपनी प्रबंधन ने ओवरबर्डेन को हटाने का निर्णय लिया है. हालांकि वर्तमान में चल रही कोयले का उत्पादन जारी रहेगी.